रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज एक फैमिली मैन बन चुके हैं, जो अपनी पत्नी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और बेटी राहा कपूर के साथ फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वो अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर लाइमलाइट में रहा करते थे. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर की लाइफ में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की एंट्री हुई थी. दोनों का रिश्ता करीब सात साल तक चला और फिर साल 2016 में ब्रेकअप हो गया. बेशक, ब्रेकअप के दर्द से उबरना हर किसी के लिए काफी मुश्किल होता है और कैटरीना कैफ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. हालांकि कैटरीना कैफ रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप को एक आशीर्वाद की तरह मानती हैं, आखिर ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अलग होने से पहले करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. डेटिंग के दौरान दोनों का नाम बी-टाउन के हॉटेस्ट कपल में शुमार हुआ करता था, लेकिन अफसोस कि लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: #HBD Katrina Kaif: कैटरीना कैफ हुईं 41 की, अपने गृह प्रवेश से लेकर पिज़्ज़ा डेट तक- विक्की कौशल ने शेयर की बर्थडे गर्ल की अनसीन फोटोज (Vicky Kaushal Shares Unseen Pics With Birthday Girl Katrina Kaif, From Their Griha Pravesh To Pizza Date)
ब्रेकअप के बाद कैटरीना कैफ की लाइफ में विक्की कौशल की एंट्री हुई और सीक्रेटली दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे, फिर साल 2021 में राजस्थान में दोनों ने ग्रैंड वेडिंग की. विक्की से शादी के बाद कैटरीना कैफ अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन एक तरफ जहां रणबीर से ब्रेकअप कैटरीना के लिए दर्दभरा वक्त था तो वहीं एक्ट्रेस इस ब्रेकअप को एक आशीर्वाद जैसा मानती हैं.
दरअसल, वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने ब्रेकअप को लेकर बात की थी और कहा था कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप उनके लिए ईश्वर के आशीर्वाद जैसा था. कैट ने बताया था कि वह ऐसा वक्त था, जब उन्होंने सिर्फ खुद पर फोकस किया. उन्हें यह एहसास हुआ कि क्या वो खुद नहीं जानती कि वह उनके लिए खुद को जानने और समझने का दौर था.
कैटरीना ने आगे कहा कि उसी दौरान उनकी बहन भी इस तरह के दर्द से गुजर रही थी. रणबीर से ब्रेकअप ने उन्हें चीजों को बेहतर तरीके से समझने में मदद की. उन्होंने कहा कि मैंने एहसास किया कि यह मेरा ईगो था, जिसे चोट लगी थी. हालांकि मैं मानती हूं कि ब्रेकअप एक छिपे हुए आशीर्वाद के रूप में मेरी जिंदगी में आया. यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों पर तोड़ी पहली बार चुप्पी, कहा – गुड न्यूज हम आपको बता देंगे (Vicky Kaushal Spoke For The First Time On The News Of Katrina Kaif Pregnancy, Says- We Will Tell You The Good News)
वहीं एक बार मिड डे से बातचीत के दौरान कैटरीना ने कहा था कि रणबीर और मैं आज भी एक-दूसरे की सम्मान करते हैं. मुझे ब्रेकअप का कोई पछतावा नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए अच्छा रहा, क्योंकि मैं मैच्योर हो गई. गौरतलब है कि कैटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर की जिंदगी में आलिया भट्ट आईं और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. करीब 5 साल की डेटिंग के बाद रणबीर-आलिया ने 2022 में शादी कर ली और उसी साल कपल ने अपनी बेटी राहा का वेलकम भी किया.