Close

‘भगवान का शुक्र है कि…’ सैफ अली खान पर हुए हमले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट, सैफ-करीना की तस्वीर शेयर कर कही ये बात (‘Thank God That…’ Shatrughan Sinha Reacted to Attack on Saif Ali Khan, Said This by Sharing Picture of Saif-Kareena)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सेहत में काफी सुधार हो रहा है. एक्टर पर हुए हमले के इस मामले में मुंबई पुलिस की कई टीमों ने मिलकर कथित आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि आरोपी बांग्लादेशी है और मुंबई में विजय दास के नाम से रह रहा था. सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने चिंता जाहिर की है. अब हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस घटना पर रिएक्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल से एआई जनरेटेड सैफ-करीना की तस्वीर शेयर की है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किए जाने की घटना की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उसके साथ ही उन्होंने सैफ और करीना की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सैफ अस्पताल के बेड पर लेटे हैं, जबकि करीना उनके बगल में बैठी हैं और दोनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. दरअसल, यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-जनरेटेड है, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें खूब सुनाया है. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान के ऑपरेशन में लगे इतने लाख रुपए, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से की थी एक्टर ने कैशलैस ट्रीटमेंट की मांग, जानें कितना खर्चा आया सैफ के इलाज में (Saif Ali Khan Operation Expenditure Reveals, Actor Demand Cashless Treatment To Health Insurance Company, Know All Expenses)

इस एआई फोटो में सैफ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं और करीना उनके बगल में बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में सैफ और करीना मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है- 'हमारे करीबी और प्यारे सैफ अली खान पर हमला बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. भगवान का शुक्र है कि वो ठीक हो रहे हैं. मेरे पसंदीदा शो मैन को हार्दिक शुभकामनाएं. राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और फैमिली को शुभकामनाएं.'

इसी पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा है- 'सबसे एक विनम्र अपील है, कृपया दोषारोपण का खेल बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छी तरह से कर रही है. हम निश्चित तौर पर राज्य के सीएम और होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के उपायों के लिए सराहना करते हैं. आइए इस मामले को और जटिल न बनाएं. मामला और जटिल हो जाएगा, जल्द ही समाधान किया जाएगा.'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे यह भी कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे को उनके दयालु शब्दों और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद. उन्होंने लिखा- सैफ सबसे शानदार स्टार्स में से एक हैं और पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने सैफ अली खान के जल्दी ठीक होने की कामना की है.

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने जैसे ही करीना और सैफ की एआई फोटो शेयर की, उसे देखकर लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया है. एक फैन ने लिखा है- 'सैफ और करीना की एआई जनरेटेड फोटो लगाने की क्या जरूरत है.' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'उस फोटो में क्या है?' तीसरे यूजर ने लिखा है- 'एआई जनित फोटो क्यों शेयर कर रहें?' उधर चौथे यूजर ने लिखा है- 'शर्म नहीं आती ऐसा करते हुए.' यह भी पढ़ें: सैफ अली खान से पहले क्या निशाने पर थे शाहरुख खान? ‘मन्नत’ की हुई थी रेकी, लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से साजिश हो गई नाकाम (Was Shahrukh Khan Target Before Saif Ali Khan? Man tried to Enter in ‘Mannat’, But Conspiracy Failed Due to Tight Security)

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ था. हमलावर ने उन पर चाकू से 6 वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस ने रविवार तड़के आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है. फिलहाल सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

Share this article