Close

लॅक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2016 की शुरुआत हुई तरुण टहिलियानी के कलेक्शन से (Tarun Tahiliani Autumn Winter Collection)

हर बार की तरह इस बार भी लॅक्मे फैशन वीक में जानेमाने डिज़ाइनर्स अपना कलेक्शन पेश करेंगे. फैशन फोरकास्ट जानने का इससे अच्छा मौक़ा और क्या हो सकता है! लॅक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2016 की शुरुआत हुई तरुण टहिलियानी के कलेक्शन से. LYF द्वारा प्रस्तुत तरुण टहिलियानी के शो की शो स्टॉपर थीं स्टाइल दिवा कंगना रणावत. 5 रेडी टु वेयर कलेक्शन  तरुण टहिलियानी का रेडी टु वेयर कलेक्शन उन मॉडर्न विमेन के लिए है जो फैशन के साथ चलना पसंद करती हैं. 1 ग्लोबल लुक तरुण टहिलियानी का कलेक्शन मॉडर्न इंडियन वुमन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो उसे ग्लोबल लुक देता है. अब इंडियन फैशन भी ग्लोबल हो गया है इसलिए इंडियन विमेन भी ग्लोबल लुक चाहती हैं. तरुण ने अपने कलेक्शन में कुर्ता, कफ्तान, ट्यूनिक, ड्रेसेस आदि को ग्लोबल लुक दिया है. 9 एलिगेंट शेड्स तरुण ने अपने कलेक्शन में कोबाल्ट ब्लू, चारकोल, ऑलिव, रस्ट जैसे एलिगेंट कलर्स का इस्तेमाल किया है, जो आज की मॉडर्न वुमन को न्यू और फ्रेश लुक देते हैं. 2 देसी स्पिरिट मॉडर्न होते हुए भी तरुण के कलेक्शन में देसी टच भी नज़र आता है. तरुण ने हैंडलुम फैब्रिक को कंटेम्प्रेरी लुक के साथ पेश किया है. साथ ही चंदेरी, क्रोशिया, ग्राफिक ट्रैक्सचर, डिजिटल प्रिंट्स, रेशम वर्क, एंटीक गोल्ड सीक्वेंस, ब्रश एम्ब्रॉयडरी का ख़ूबसूरत कॉम्बिनेशन पेश किया है. 7

- कमला बडोनी 

   

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/