Link Copied
तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवादः फिल्मी इंडस्ट्री बंटा दो खेमों में, जानें पूरा प्रकरण (Tanushree Dutta Controversy: All You Need To Know)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाकर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी है. आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म Horn ok Please फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.तनुश्री दत्ता ने तो ये तक कहा कि नाना के ख़िलाफ़ बोलने के लिए कोई नहीं खड़ा हुआ जबकि रजनीकांत, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर जैसे बड़े सितारे इनके साथ काम करते रहे.
तनुश्री और नाना पाटेकर के इस प्रकरण पर फिल्मी खेमा दो भागों में बंट गया है. कुछ उनके सपोर्ट में बोल रहे हैं तो कुछ उनके आरोप को निराधार बता रहे हैं व कुछ इस मामले में तटस्थ बयान दे रहे हैं. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के प्रकरण पर कुछ अभिनेत्रियों ने खुल कर उन्हें सपोर्ट किया है, जिनमें ऋचा चड्डा, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर का नाम शामिल है. फरहान अख्तर ने भी सपोर्ट किया है. अभिनेत्री सोनम कपूर ने तनुश्री दत्ता के पक्ष में बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि "मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सिक्वेरा की बातों पर पूरा भरोसा है. जेनिस मेरी दोस्त हैं, और इस मामले में कुछ भी हो सकता है...यह हमारे ऊपर है कि हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए."
आपको बता दें कि जेनिस सिक्वेरा एक पत्रकार हैं, जो हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर मौजूद थीं. जेनिस सिक्वेरा ने तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के इस पूरे मामले को लेकर ढेर सारी ट्वीट किए हैं, और उनकी बात को सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और ट्विंकल खन्ना का भी साथ मिला है. जेनिस सिक्वेरा ने लिखा हैः "यह घटना दशक भर पहले की है. तनुश्री दत्ता आज जो बता रही हैं, यही बातें उन्होंने मुझे इस मामले के घटने के तुरंत बाद भी बताई थीं. अगर इसमें कोई सच नहीं है तो कैसे किसी शख्स का बयान दशक भर बाद भी एक जैसा ही रह सकता है? तनुश्री ने बाद में बताया कि नाना पाटेकर उन्हें छू सके इसलिए डांस में अश्लील स्टेप डाले गए. इसी समय उन्हें कुछ शक हुआ और तनुश्री ने सेट से जाने का फैसला लिया. उन्हें प्रोड्यूसर के आक्रामक व्यवहार की उम्मीद कतई नहीं थी. तभी तनुश्री के माता-पिता भी सेट पर आ गए. उनकी कार पर हमला हुआ, विंडशील्ड टूट गई. मैं उनका वर्जन लेने के लिए उनसे बात करने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने मुझे घर पर बुलाया. उन्होंने रोते हुए पूरा प्रकरण बताया. न जाने कहां से गुंडे आ गए और वैनिटी वैन का दरवाजा पीटने लगे. पुलिस सेट पर आ गई. इस सब के बीच नाना पाटेकर यही कह रहे थे कि मेरी बेटी जैसी है. उस समय इस बात के कोई मायने नहीं रह गए थे. कुछ समय बाद शूटिंग शुरू हो गई. तनुश्री ने काम शुरू कर दिया, कुछ शॉट के बाद नाना पाटेकर उनके साथ आ गए. तनुश्री फिर चली गईं और शूटिंग थम गई. उन्होंने खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया और बाहर आने से इनकार कर दिया. मैंने तनुश्री को सेट पर अपसेट देखा. वहां कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, नाना पाटेकर और एक आदमी (जिसके बारे में बाद में पता चला कि वह प्रोड्यूसर है) बातचीत कर रहे थे. 50 डांसर इंतजार कर रहे थे. ऑफिशल वर्जन यह था कि हीरोइन को-ऑपरेट नहीं कर रही हैं. मैं उस समय एक प्राइवेट चैनल में रिपोर्टर थी. इसके लिए बीटीएस शूट किया जाना था. लेकिन जब मैं पहुंची मुझे बताया गया कि एक्ट्रेस की वजह से शूटिंग रोक दी गई है."
ऐसे में खास बात यह है कि अक्षय कुमार की पत्नी और राइटर व प्रोड्यूसर ट्विंकल ने भी ट्विटर के माध्यम से तनुश्री के पक्ष में अपनी बात रखी है. उन्होंने उस जर्नलिस्ट की बात को शेयर करते हुए लिखा है, जो उस वक़्त 2008 में हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर मौजूद थीं, कि तनुश्री को जज करने से पहले और उन्हें शर्मिंदा करने से पहले यह जरूरी है कि इसे पढ़ा जाये (जर्नलिस्ट ट्वीट) . उन्होंने आगे लिखा है कि किसी भी वर्किंग एनवायर्नमेंट में बिना शोषण के काम करना एक फंडामेंटल अधिकार है और इस बारे में बात करना काफी हिम्मत वाली बात है.
बता दें कि जहां ट्विंकल ने अपनी तरफ से तनुश्री को सपोर्ट किया है, वहीं अक्षय कुमार फिलहाल हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कि इस वक़्त जैसलमेर में चल रही है और इस फिल्म में नाना पाटेकर भी हैं. सूत्रों के अनुसार नाना भी इस वक़्त फिल्म की शूटिंग के लिए जैसलमेर में हैं.
तनुश्री दत्ता की तरफ़ से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद से नाना पाटेकर ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस मुद्दे पर लड़ेंगे. नाना ने एक बातचीत में कहा है कि उन पर लगाए गए इस तरह के आरोप सरासर झूठ हैं और लेकिन वो इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना चाहते बल्कि अब तनुश्री के ख़िलाफ़ सीधी कार्रवाई करेंगे। इस बारे में वो अपने वकीलों से बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें ः Birthday Special: रणबीर कपूर को मम्मी-पापा ने दी इमोशनल बधाई (Happy Birthday Ranbir Kapoor: Mom And Dad Wishes On Social Media)