Close

आलीशान घर और महंगी गाड़ियों की मालकिन हैं तमन्ना भाटिया, नेटवर्थ जानकर दंग रह जाएंगे आप (Tamannaah Bhatia is owner of Luxurious House and Expensive Vehicles, You will be Stunned to Know Her Net Worth)

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों 'लस्ट स्टोरीज 2' को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही विजय वर्मा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी एक्ट्रेस लाइमलाइट में बनी हुई हैं. तमन्ना अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दौलत और शोहरत के मामले में भी एक अलग चमक रखती हैं. जी हां, तमन्ना भाटिया फिल्मों से न सिर्फ तगड़ी कमाई करती हैं, बल्कि वो आलीशान घर और महंगी गाड़ियों की मालकिन भी हैं. एक्ट्रेस के नेटवर्थ को जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

इंडस्ट्री की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार तमन्ना भाटिया को तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. हाल ही में तमन्ना 'लस्ट स्टोरीज 2' में नज़र आईं, जिसे लेकर हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि तमन्ना ने साल 2005 में 'चांद सा रोशन चेहरा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिर उन्होंने जल्द ही तेलुगू फिल्म में डेब्यू किया और उसके बाद साल 2006 में उन्होंने तमिल फिल्म 'केडी' में काम किया. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ कपल फोटोशूट कराने पर तमन्ना भाटिया हुई थी ट्रोल, एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को रोमांटिक अंदाज़ में करारा जवाब देते हुए एक्टर को बताया अपना प्रिंस (Tamannaah Bhatia Calls Vijay Varma Prince On Twitter While Reacting To A Couple Photo)

तमन्ना ने बहुत कम समय में फिल्मी दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया. कई फिल्मों में काम करने वाली यह खूबसूरत अदाकारा उन मशहूर हस्तियों में शुमार हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं, लेकिन तमन्ना के चाहने वालों के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्होंने पुष्टि की कि वो विजय वर्मा को डेट कर रही हैं.

तमन्ना भाटिया अपनी फैमिली से काफी प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं और वो काफी लग्ज़री लाइफ जीती हैं. तमन्ना न सिर्फ आलीशान घर में रहती हैं, बल्कि वो महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं. एक्ट्रेस मुंबई के बेव्यू अपार्टमेंट में 14वीं मंजिल पर रहती हैं, जहां से पूरे शहर का शानदार नज़ारा दिखाई देता है. जुहू-वर्सोवा लिंक रोड़ पर स्थित उनका यह लग्ज़री अपार्टमेंट करीब 80,700 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है.

आलीशान घर में रहने वाली तमन्ना भाटिया के पास महंगी कारों का शानदार कलेक्शन भी है. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस बीएमडब्ल्यू 320i की मालकिन हैं, जिसकी कीमत 30.7 लाख रुपए है, उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलई भी है, जिसकी कीमत करीब 1.08 करोड़ रुपए है. यह भी पढ़ें: जब तमन्ना भाटिया को लिप पर किस करके लाइमलाइट में आई थीं श्रुति हासन, लोगों ने समझ लिया था लेस्बियन (When Shruti Haasan came to Limelight by kissing Tamanna Bhatia on a Lip, People Called Her Lesbian)

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं और ब्रांड एडोर्समेंट के ज़रिए भी एक्ट्रेस मोटी कमाई करती हैं. तमन्ना भाटिया की कुल संपत्ति करीब 16 मिलियन डॉलर यानी 120 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास एक मनमोहक हीरे की अंगूठी भी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है. बताया जाता है कि एक्ट्रेस की अंगूठी का यह हीरा दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article