Close

ताइवान: हार्ट ऑफ एशिया (Taiwan: Heart of Asia)

एशिया का दिल कहे जानेवाले इस देश में चारों ओर विविधताओं का भंडार है. कहीं दूर-दूर तक फैले पहाड़ और झीलें प्राकृतिक छटा बिखेरती हैं, तो कहीं बड़ी-बड़ी इमारतें और स्मारक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. जहां एक ओर यहां के संग्रहालयों में इस देश के संपन्न इतिहास की झलक देखने को मिलती है, तो वहीं दूसरी ओर हाई स्पीड ट्रेन इनके आधुनिक अस्तित्व को दुनिया के सामने प्रस्तुत करती हैं. ताइवान की ऐसी ही कुछ ख़ूबियों और लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की यहां हमने एक झलक दी है.
2

सन मून लेक

सन मून लेक ताइवान की सबसे बड़ी और सबसे ख़ूबसूरत झील है. चारों ओर पहाड़ों से ढंकी व कोहरे के धुंध से घिरी इस झील के ऊपर से जब काले बादल तैरते हुए जाते हैं, तो लगता है, जैसे किसी चित्रकार की बेहतरीन चित्रकारी का नमूना सजीव हो उठा हो. हर साल लाखों की संख्या में लोग इस झील को देखने आते हैं. दरअसल, जब आप इस झील को पूरब की ओर से देखते हैं, तो यह सूरज के आकार की दिखाई देती है, जबकि पश्‍चिम की ओर से देखने पर इसका आकार अर्द्ध चंद्र जैसा दिखाई देता है, इसीलिए इस लेक का नाम सन मून लेक पड़ा है.
3
दुनियाभर से नए शादीशुदा जोड़े इस झील पर अपनी नई ज़िंदगी की ख़ूबसूरत शुरुआत करने आते हैं, जिसके कारण यह ङ्गहनीमून लेकफ और ङ्गलवर्स लेकफ के नाम से भी जानी जाती है. हांलाकि सन-मून लेक में स्विमिंग की मंज़ूरी नहीं है, पर सालाना यहां 3 किलोमीटर का स्विमिंग कार्निवल मनाया जाता है, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. इसी समय यहां लेज़र शोज़ और कॉन्सर्ट्स किए जाते हैं.
 

द नेशनल पैलेस म्यूज़ियम

10
तायपई शहर में स्थित इस म्यूज़ियम में 5000 साल पुरानी कई ऐतिहासिक धरोहर सहेजकर रखी गई हैं. इसमें हर तरह की पेंटिंग्स, दुर्लभ व मूल्यवान ऐतिहासिक दस्तावेज़, क़िताबें, मिट्टी से बनी चीज़ें, विविध कलाकृतियां, जेड और तांबे से बनी अनूठी कलाकृतियां देखने को मिलेंगी. म्यूज़ियम में रखी लगभग 6 लाख 20 हज़ार से अधिक धरोहर व नमूने दुनियाभर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहती हैं. अगर आपको ऐतिहासिक कलाकृतियों को देखने का शौक़ है, तो द नेशनल पैलेस म्यूज़ियम आपके लिए परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है.
11

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/