Close

तैमूर के व्यवहार से परेशान हैं सैफ, जानिए क्यों? (Taimur’s behaviour gets daddy Saif Ali Khan WORRIED – find out why)

अब आपको लग रहा होगा कि आख़िर एेसा क्या हो गया. चलिए हम आपको बता देते हैं. बात यह है कि दिन ब दिन तैमूर शरारती होते जा रहा है. वो इतना बदमाश हो गया है कि डैडी सैफ को उसे सोहा की बेटी इनाया के आसपास छोड़ने में भी डर लगता है. हाल में मीडिया से बात करते हुए सोहा ने बताया कि तैमूर अब इस उम्र में है, जब वो हर चीज़ के बारे में जानना चाहता है. वो अब चीज़ों को पकड़ लेता है और उसका ग्रिप भी मज़बूत हो गया है. वो चीज़ें छीनकर उन्हें फेंकता है. इनाया अभी बहुत छोटी है, इसलिए हम दोनों को एक साथ छोड़ने से बहुत डरते हैं. जब भी तैमूर इनाया के पास जाता है तो हम ख़ासतौर भाई (सैफ) बहुत चिंतित हो जाते हैं. जाहिर है हम इसके लिए तैमूर को दोष नहीं दे सकते, क्योंकि इस उम्र में बच्चे आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि उनके आस-पास क्यो घट रहा है. सोशल मीडिया पर लोग तैमूर और इनाया के बीच समानताएं तलाशते रहते हैं. सोहा भी इस बात को स्वीकार करती हैं कि करीना व सैफ जिस तरह तैमूर की परवरिश करते हैं, उससे उन्हें भी बहुत-कुछ सीखने को मिल रहा है. वे कहती हैं, ''तैमूर और इनाया दोनों ही छोटे बच्चे हैं. उनमें कुछ महीनों का ही अंतर है इसलिए मुझे तैमूर को देखकर बहुत-कुछ सीखने को मिलता है. जिससे इनाया की परवरिश में आसानी होगी. भाई और करीना मुझे और कुणाल को टिप्स देते रहते हैं. मुझ जैसे फर्स्ट टाइम पैरेंट के लिए यह वरदान से कम नहीं है. '' ये भी पढ़ेंः HOT PICS: डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए आलिया, दिशा, श्रद्धा, जैकलिन हुईं टॉप लेस [amazon_link asins='B00MYZ83EE,B01F4RYXQK,B00PSQQZ3W,B00WMV8YZS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='22b54f63-fce4-11e7-808c-a74f49cd7633']

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/