Close

नवाबी नखरेः जिम जाने लगे हैं एक साल के तैमूर (Taimur has Started Going To Gym)

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान के बेटे यानी हम सबके चहेते छोटे नवाब तैमूर ने जिम जाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, करीना ने तैमूर को जिम में एंरोल कर दिया है. कुछ दिनों पहले तैमूर अपनी नैनी के साथ एक फिटनेस सेंटर के बाहर दिखे. ब्लू कलर का टीशर्ट पहने तैमूर अच्छे मूड में नज़र आए. एक इंटरटेंमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, जिस जिम को तैमूर ने ज्वॉइन किया है, वहां 6 हफ्ते से लेकर 10 साल तक के बच्चों के शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक विकास के लिए स्पेशल सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. इसके अलावा वहां म्यूज़िक, डांस, जिम्नास्ट, गेम्स, स्पेशल राइड्स, स्पोर्ट्स और कई अन्य क्लासेज़ भी चलाए जाते हैं. इस ख़बर के फैलते ही ट्वीटर पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आज तैमूर जिम जा रहा है और इस साल IIT का एग्जाम भी दे देगा. ये भी पढ़ेंः Pics: गोवा में करीना सहित पूरे गैंग के साथ मना रही हैं अमृता अपना जन्मदिन [amazon_link asins='B071Z7L1N2,B071ZN49Y1,B01D559HU0,B075GNSFKL' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='de5f95b8-064b-11e8-9a4d-4bb9a1e6576c']  

Share this article