Close

केप टाउन में इस अंदाज़ में तैमूर ने मनाया अपना बर्थडे (Taimur Ali Khan’s birthday celebration in Cape Town)

कल तैमूर (Taimur) दो साल के हो गए. उन्होंने केप टाउन (Cape Town), साउथ अफ्रीका में अपने पैरेंट्स करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के साथ दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebrate) किया. केप टाउन में तैमूर का केट काटता हुआ पिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक दूसरे पिक्चर तैमूर अपनी मम्मी के साथ छाते में पोज़ करते नज़र आ रहे हैं. तैमूर रेड टीशर्ट व ट्रेंडी शेड्स में बेहद प्यारे दिख रहे हैं.
Taimur Ali Khan’s birthday
Taimur’s Birthday Pics
वहीं दूसरी तरफ़ तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने तैमूर को उनके जन्मदिन पर मिस किया. करिश्मा ने एक फैमिली फोटो पोस्ट किया, जिसमें तैमूर अपनी मां, मौसी और नाना नानी के साथ दिखे. इस पिक्चर पर करिश्मा ने कैप्शन दिया, ''हैप्पी बर्थडे तैमूर, हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं.'' उसके पहले करिश्मा ने तैमूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने बच्चों के साथ वाली पिक पोस्ट की थी.
Taimur Ali Khan
Taimur Ali Khan
केप टाउन जाने से पहले करीना ने तैमूर के लिए प्री-बर्थ पार्टी रखी, जिसमें तैमूर की बहन इनाया सहित बहुत से स्टार-किड्स शामिल हुए थे. Taimur’s Birthday Pics ये भी पढ़ेंः Film Review Zero: शानदार अभिनय पर कमज़ोर कहानी (Read Film Review Of Zero) .

Share this article