वहीं दूसरी तरफ़ तैमूर की मौसी करिश्मा कपूर ने तैमूर को उनके जन्मदिन पर मिस किया. करिश्मा ने एक फैमिली फोटो पोस्ट किया, जिसमें तैमूर अपनी मां, मौसी और नाना नानी के साथ दिखे. इस पिक्चर पर करिश्मा ने कैप्शन दिया, ''हैप्पी बर्थडे तैमूर, हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं.'' उसके पहले करिश्मा ने तैमूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने बच्चों के साथ वाली पिक पोस्ट की थी.
केप टाउन जाने से पहले करीना ने तैमूर के लिए प्री-बर्थ पार्टी रखी, जिसमें तैमूर की बहन इनाया सहित बहुत से स्टार-किड्स शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ेंः Film Review Zero: शानदार अभिनय पर कमज़ोर कहानी (Read Film Review Of Zero)
.
Link Copied