Link Copied
Cute! मॉमी करीना के लिए छोटे नवाब तैमूर का बर्थडे गिफ्ट (Taimur Ali Khan Gets A Birthday Gift For Mommy Kareena Kapoor Khan!)
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान की एक और नई पिक्चर सोशल मीडिया पर छा गई है. इस नई पिक्चर में तैमूर के हाथों में फूल है, जिससे वो खेल रहे हैं. कहीं ये मॉमी करीना का बर्थडे गिफ्ट तो नहीं? तैमूर की मम्मी करीना कपूर खान का आज है बर्थडे और आज के ही दिन तैमूर की ये पिक्चर इसी ओर इशारा कर रही है. सफ़ेद रंग के नाइट सूट और ग्रीन स्वेटर में तैमूर बेहद की क्यूट लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए तैमूर
देखिए पद्मावती की पहली झलक
करीना जहां भी जाती हैं, तैमूर मॉमी के साथ होते हैं. वीरे दी वेडिंग के शूट के दौरान दिल्ली में भी तैमूर मम्मी के साथ ही थे. करीना अपने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद तैमूर का ख़्याल रखने में कोई कमी नहीं रखती हैं. हाल ही में करीना तैमूर को तुषार कपूर के बेटे के साथ खेलने के लिए भी ले गई थीं, जिसकी पिक्चर ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी. फिलहाल तो ये तैमूर की ये नई पिक्चर वायरल हो रही है.