देखिए पियानो बजाते नन्हे तैमूर और यश की क्यूट पिक्स ! (Taimur Ali Khan and Yash Johar is playing piano)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फिल्ममेकर करण जौहर ने बीते 7 फरवरी को अपने दोनों बच्चों यश और रूही का पहला बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया था जिसमें बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां और स्टार किड्स शामिल हए थे. दोनों के बर्थडे में करीना कपूर खान के लाड़ले बेटे तैमूर अली खान ने भी खूब मस्ती की थी.
दोनों बच्चों के बर्थडे के बाद पिता करण जौहर ने रविवार की रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे यश और नन्हे नवाब तैमूर अली खान की बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि यश और तैमूर की ये तस्वीर काफी क्यूट है. इस तस्वीर में तैमूर और यश दोनों ही मज़े से पियानो बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को करण जौहर ने 'फ्यूचर म्यूजिशियन' का कैप्शन दिया है.
पियानो बजाते हुए तैमूर की इस तस्वीर में उनका नवाबी नख़रा साफ तौर पर झलक रहा है और उनकी खास बात तो यह है कि अपनी क्यूटनेस से वो हर किसी का दिल बेहद आसानी से जीत लेते हैं.
हालांकि इससे पहले भी तैमूर अली खान, यश और रूही के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे चुके हैं. इन तीनों की तिकड़ी को देखकर तो ऐसा लगता है कि इनके बीच अभी से गहरी दोस्ती हो गई है.
मम्मी करीना को जब भी मौका मिलता है वो अपने बेटे तैमूर को लेकर करण जौहर के घर पहुंच जाती हैं, जहां तैमूर अपने दोस्तों यश और रूही के साथ खूब खेलते हैं. इन तीनों बच्चों की मस्ती भरी क्यूट तस्वीरें करण अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं.
/u
यह भी पढ़ें: Padman: अक्षय कुमार के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज, लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप
[amazon_link asins='B075JC6Y4J,B0763N69KJ,B00NOVNXWY,B07968WSMS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='39a3c01b-0fb5-11e8-bdb8-ab3464b1da47']