आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और लेखिका, फिल्ममेकर व मोटिवेशनल स्पीकर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife Tahira Kashyap) को दोबारा नई लाइफ मिली है. उन्होंने एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जंग (Tahira Kashyap's cancer battle) जीत ली है और नए हौसले के साथ नई शुरुआत भी कर दी है. कैंसर को हराकर वो काम पर लौट आई हैं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्होंने फैंस के साथ लाइफ की नई अपडेट भी शेयर (Tahira shares life update) की है.

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने 7 अप्रैल सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके बताया था कि उन्हें दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और नियमित स्कैनिंग के कारण उन्हें कैंसर का पता चल पाया है. इसके बाद उन्होंने कैंसर सर्जरी की भी अपडेट दी थी. वो इस बार भी कैंसर से जंग जीत चुकी हैं. हार मानने के बजाय उन्होंने खुद को एक नई पहचान दी है- 'Tahira 3.0' (Tahira Kashyap 3.0 Version) और फिर से काम की दुनिया में वापसी कर ली है.

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'लाइफ अपडेट'. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ब्रह्मांड और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें खुद को बेहतर बनाने का मौका दिया. उन्होंने अपनी लैपटॉप स्क्रीन की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि वह फिर से स्क्रिप्ट लिखने के लिए तैयार हैं.

ताहिरा ने लिखा, चुनौतियों और आशीर्वादों के लिए ब्रह्मांड और भगवान का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे बेहतर बनने का मौका दिया. अगर ये मुश्किलें न आतीं, तो मैं शायद कभी प्यार और जीवन की सच्ची कीमत न समझ पाती." उन्होंने खुशी जताई कि वह वापस काम और जिंदगी की भागदौड़ में लौट आई हैं.

ताहिरा को सबसे पहले 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. उस समय भी वो कैंसर से हिम्मत के साथ लड़ीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपना अनुभव भी लोगों के साथ खुलकर शेयर किया और हजारों लोगों को पाजिटिविटी के साथ जीना सिखाया. इस बार भी जब उन्हें कैंसर रिलैप्स हुआ तो उन्होंने बहादुरी से उसका सामना किया.
