टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबर है. इस खुश खबर को शो के डायरेक्टर आसित मोदी ने कन्फर्म किया. शो के डायरेक्टर आसित मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शो में वापसी करने जा रही है.
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में में दर्शकों की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी जेठालाल और दया बेन की. लेकिन छह साल पहले ये जोड़ी टूट गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से ये आइकोनिक जोड़ी स्क्रीन पे दर्शकों को एक साथ दिखाई देगी. हाल ही में टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 15 एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई. इस अवसर पर शो के डायरेक्टर असित मोदी ने दिशा वकानी और उनके किरदार दयाबेन के बारे में बात की.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का किरदार बाकी सभी किरदारों में से सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार है. अपनी शानदार एक्टिंग और फनी बातों से दर्शकों के दिल में अपनी पहचान बनाने वाली दिशा वाकाणी ने इतने सालों में अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है.
हाल ही में शो के 15 साल पूरा होने के अवसर पर डायरेक्टर असित मोदी ने अपने शो के दर्शकों को एक गुड न्यूज़ की घोषणा करते हुए बताया कि वे जल्द ही शो में फैंस की फेवरेट दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी को जल्द वापस लाने वाले हैं. असित मोदी ने कहा- 15 साल की इस जर्नी में इस शो में काम करने वाले सभी एक्टर और एक्ट्रेस को बहुत बधाई. इस जर्नी में ऐसी ही एक कलाकार हैं जिन्हें न तो दर्शक भूल पाए हैं और न ही हम. और वे हैं दया भाभी उर्फ दिशा वकानी.
दया भाभी ने शो में इतने सालों तक प्रशंसकों का मनोरंजन किया है, उन्हें हंसाया है. दर्शक काफी समय से शो में उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और अब मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आएँगी.
हाल ही में तारक मेहता... ने सफलतापूर्वक 15 साल पूरे किये हैं. लेकिन इस जर्नी में अनेक कलाकारों- दिशा वकानी, भव्य गाँधी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता और राज अनादकट ने इस शो को अलविदा कह दिया है.