Shocking: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हंसराज हाथी नहीं रहे, हार्ट अटैक बनी वजह (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Kavi Kumar Azad Aka Dr Hansraj Hathi is No More)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सुपरहिट कैरेक्टर डॉ. हंसराज हाथी उर्फ़ कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को महाराष्ट्र के मीरा रोड वॉकहार्ट हॉस्पिटल में हार्टअटैक से निधन हो गया है. कवि कुमार काफ़ी समय से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सक्रिय थे. आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे. वे खाना खाने के दीवाने थे.
पिछले तीन दिनों से उनकी तबियत बहुत खराब थी. पिछली रात वे कोमा में चले गए थे और फिर आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई. यह दुखद और आश्चर्यचकित कर देने वाली ख़बर मिलने के बाद फिल्म सिटी में चल रहे शूट को कैंसिल कर दिया गया है.
टीवी के अलावा, कवि कुमार ने आमिर खान की फिल्म 'मेला' और परेश रावल के साथ फिल्म 'फंटूश' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ेंः इंगेजमेंट को होनेवाले हैं एक साल, लेकिन अभी शादी करने को तैयार नहीं है टीवी का यह कपल