टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के पुराने रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है. सोढ़ी उर्फ गुरचरण सिंह (Gurucharan Singh missing) पिछले चार दिन से लापता हैं. एक्टर 22 अप्रैल से वो लापता हैं. पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, लेकिन पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है, जिसमें किडनैपिंग का मामला सामने आया है. इसके बाद अब पुलिस ने इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है. IPC की धारा 365 के तहत FIR भी दर्ज हुई है.
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर कुछ दिन पहले अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली गए थे और उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद 22 अप्रैल, 2024 को मुंबई लौटने वाले थे. वो सुबह 8:30 बजे फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह ना तो मुंबई पहुंचे और न ही घर वापस लौटे. वो एयरपोर्ट से ही गायब हो गए हैं. जिसके बाद उनके पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. ये है कंप्लेन की कॉपी.
गुरुचरण (Gurucharan Singh last post) ने अपने इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट अपने पिता को बर्थडे विश करने के लिए की थी. उन्होंने अपने फादर के साथ कई सारी फोटोज को कंबाइन करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने फादर के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए गुरुचरण ने कैप्शन में लिखा- डिवाइन बर्थडे टू फादर. ये पोस्ट चार दिन पहले ही किया गया है. ये गुमशुदगी से पहले उनकी आखिरी पोस्ट थी. इसके बाद उन्होंने कोई पोस्ट नहीं किया है.
24 अप्रैल तक एक्टर का फोन भी काम कर रहा था, लेकिन अब उनका मोबाइल भी स्विचऑफ बताया जा रहा है. सोढ़ी के फादर फिलहाल उन्हें लेकर बहुत चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि सोढ़ी के मुंबई ना लौटने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने ये भी बताया कि 50 साल के गुरुचरण की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं थी. उनका ब्लडप्रेशर काफी बढ़ा हुआ था और कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने टेस्ट्स भी करवाए थे.
अब बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है, जिसमें गुरचरण सिंह के किडनैपिंग का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में जुट गई है और उनके कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है. बता दें कि गुरचरण ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके हर घर में अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन 2020 में हमेशा के लिए शो को क्विट कर दिया था, हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वो फैंस से जुड़े रहते थे.