छोटे परदे के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर मंदार चंदवाडकर ने शो छोड़ने की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बता दें की मंदार पॉपुलर टीवी शो में सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे हैं.
तारक मेहता... में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवाडकर ने शो को अलविदा कहने की अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
शेयर किए गए वीडियो में मंदार चंदवाडकर ने अपने फैंस और फॉलोवर्स से शो को अलविदा कहने की अफवाह पर विश्वास न करने का अनुरोध किया है.
वीडियो में मंदार कहते हुए दिखाई दे रहे हैं - दोस्तों बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो को जरूर देखा होगा. थंबनेल में लिखा है - गोली को निकाला गया. आज TMKOC सेट का पूरा सच बोलूंगा. दया भाभी नहीं आएंगी. मैं भी शो छोड़ के जाऊंगा.
मुझे ऐसा वीडियो देखकर हैरानी और दुख होता है कि कैसे लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं.
कृप्या इस अफवाह पर विश्वास न करें और न ही इस तरह की अफवाह फैलाएं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. और आगे आने वालों सालों में भी ये शो ऐसी ही चलता रहेगा. लेकिन में आपको एक सच बताना चाहता हूं. इसलिए ये रील पोस्ट कर रहा हूं. आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार. #tmkoc #genuine #gratitude #love (sic).
वीडियो में जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वो उस लाइव स्ट्रीम की हैं, जो मैंने तब किया था जब शो के 16 साल पूरे हो गए थे. इस से पहले शो में अब्दुल का रोल निभाने वाले शरद संकला के शो छोड़ने को अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही थी.
https://www.instagram.com/reel/C_LT5r3Crw5/?igsh=d2RwNjF1NTdyOXVq