टीवी के पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री इन दिनों काफ़ी बुरे दौर से गुज़र रही हैं. पर्सनल लाइफ में वो काफ़ी परेशानियों का सामना कर रही हैं. उनके छोटे भाई के निधन को अभी कुछ ही वक्त हुआ था कि उनकी छोटी बहन भी अब वेंटिलेटर पर हैं और ज़िंदगी की जंग लड़ रही हैं.
एक्ट्रेस ने ख़ुद इस बारे में जानकारी दी और ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी छोटी बहन की हालत काफ़ी गंभीर है और उसे देखभाल की ज़रूरत है, इसीलिए वो अपने होम टाउन जा रही हैं ताकि बहन की देखभाल कर सकें.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि किस तरह से उनके छोटे भाई के निधन के बाद मायके की सात लड़कियों की ज़िम्मेदारी उनके ऊपर आ गई है. पिछले डेढ़ साल उनके लिए काफ़ी चैलेंज़िंग रहे क्योंकि इसी वक़्त असित मोदी वाला मामला भी आ गया और सारी चीज़ें हैंडल करना उनके लिए काफ़ी मुश्किल था.
जैसाकि सभी जानते हैं कि जेनिफर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस किया था जिसे वो जीत चुकीहैं. कोर्ट ने असित मोदी को हर्ज़ाने के तौर पर 5 लाख रुपए जेनिफर को देने को कहा है, लेकिन अब तक उन्हें वो रकम नहीं मिली है. जेनिफर ने कहा कि 5 लाख के हर्जाने के लिए मुझे 17 अप्रैल तक इंतज़ार करने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्हें असित मोदी से 25 लाख रुपये की बकाया रकम भी लेनी है.
अपने काम के बारे में जेनिफर ने कहा कि उनके पास फ़िलहाल कोई काम नहीं है. उन्हें कोई रोल ऑफ़र नहीं हुआ है. हां एक प्रोडक्शन हाउस है जिसे उनके जैसे करैक्टर की तलाश है तो शायद वहां से काम आ सकता है.