Close

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरचरण सिंह ने 18 दिनों से कुछ नहीं खाया- दोस्त ने शेयर की हेल्थ अपडेट (Taarak Mehta Actor Gurucharan Hasn’t Eaten for 18 Days- Friend Shares Health Update)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta ka ultah chashma) फेम गुरुचरण सिंह (Gurucharan SIngh ) कुछ दिनों से अस्पताल (Hospitalise) से दाखिल है. उनके करीबी दोस्त ने एक्टर की हेल्थ (Health) के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि गुरुचरण सिंह ने पिछले 18 दिनों से न तो कुछ खाया है और न ही पानी पिया है.

छोटे पर्दे के कॉमेडी शो 'तारक मेहता का...' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. खबर के अनुसार गुरुचरण सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. और उनकी तबीयत बहुत खराब है.

बता दें कि गुरुचरण सिंह ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर अपनी तबियत खराब होने की सूचना खुद अपने फैंस को दी थी. लेकिन हाल ही में उनके करीबी दोस्त, जिनका नाम भक्ति सिंह सोनी है, उन्होंने एक्टर के बारे में चिंताजनक खबर दी है.

विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में भक्ति सोनी ने बताया - उन्होंने 17-18 दिनों से न तो खाना खाया है और न ही पानी पिया है. जिसकी वजह से उन्हें वीकनेस आ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. क्योंकि इंडस्ट्री में इनको जिस तरह का काम चाहिए था वह उनको मिल नहीं रहा था. वे संन्यास लेना चाहते थे.

ऐसा करके गुरुचरण को क्या मिलने वाला था, तो भक्ति ने कहा - वे स्पिरिचुअल पर्सन है और स्पिरिचुअल जर्नी पर है. 13- 14 जनवरी वे इस धरती पर रहेंगे या नहीं, ये भी उनको समझ आ जाएगा. ऐसा उन्होंने कहा था. एक्टर के पैरेंट्स उनकी सेहत को लेकर बहुत परेशान थे. लेकिन वे किसी की नहीं सुनते थे.

भक्ति ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि गुरुचरण के परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर आपसी झगड़े हो रहे थे. एक्टर पर 1.2 करोड़ रुपए का लोन भी है. उनके पिता के पास 55 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है.

लेकिन पारिवारिक झगड़ों की वजह से उस प्रॉपर्टी को बेच नहीं सकते. साथ ही किरायदार भी उस प्रॉपर्टी को खाली नहीं कर रहे है. एक्टर का परिवार अदालत में केस लड़ रहा है. अगर वे इस केस को जीत जाते हैं तो गुरुचरण अपना लोन आराम से चुका सकते हैं.

Share this article