रणदीप हुड्डा स्वतंत्र्य वीर सावरकर फ़िल्म को लेकर पिछले कुछ समय से काफ़ी चर्चा में है. इसी फ़िल्म से वो पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं और साथ ही वो फ़िल्म के को प्रोड्यूसर भी हैं. फ़िल्म हिन्दी और मराठी भाषा में 22 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
रणदीप ने इस फ़िल्म में विनायक दामोदर सावरकर के किरदार के लिए 30 किलो वज़न घटाया और उन्होंने ख़ुद बताया था कि इस फ़िल्म के लिए पूरे दो साल तक वो अंडरवेट रहे. लंबे समय से अंडरवेट रहने के कारण उनको हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हुईं.
रणदीप ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने सावरकर लुक की एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर फ़ैन्स हैरान भी हैं और शॉक्ड भी. एक्टर ने ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है इस फोटो में उनको पहचानना मुश्किल हो रहा है. फ़ैन्स के रोंगटे खड़े हो गए और वो कमेंट करने लगे कि इसे कहते हैं रियल एक्टर, एक ने लिखा- बंदा जान लगा देता है, वहीं कुछ लोगों ने उनको डिवाइन एक्टर बताया. फ़ैन्स उनकी तुलना इंग्लिश एक्टर क्रिश्चियन बेल से कर रहे हैं.
रणदीप ने कैप्शन में लिखा है- काला पानी. ख़ुद एक्टर ने बताया था कि इस रोल के लिए उन्होंने ख़ुद को जेल की कोठरी में भी बंद किया था लेकिन वो बीस मिनट से ज़्यादा नहीं रुक पाए.
वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने भी रणदीप की खूब सरग़ना की है. उन्होंने बताया कि रणदीप उनसे कई बार मिले और बहुत मेहनत से फ़िल्म बनाई है. 30 किलो वज़न घटाया. ऐसी फ़िल्में नई पीढ़ियों का मार्ग दर्शन करेंगी और आगे भी अन्य क्रान्तिकारियों पर फ़िल्में बनेंगी.
रणदीप ने बताया था कि फ़िल्म बनने के दो साल पहले से उन्होंने वज़न कम करना शुरू किया था पर बीच में उनका घुटना टूट गया था, तो बेड रेस्ट करना पड़ा, जिस वजह से उनका वज़न फिर बढ़ गया.
रणदीप ने उसके बाद फिर शुरू किया और वो कई घंटों तक भूखे रहते, तब जाकर इतना वज़न कम हो पाया, लेकिन लंबे समय तक अंडरवेट होने के कारण हेल्थ प्रॉब्लम्स भी काफ़ी हुईं.