Close

स्वरा भास्कर ने की नए प्रधानमंत्री की मांग, ऑक्सीजन और बेड की कमी पर बोलने पर स्वरा ऐसे हुई ट्रोल (Swara Bhaskar Says India Needs New PM, Actress Lashes Out At Modi Government Over Lack Of Oxygen And Beds Amid Corona)

अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार स्वरा ऑक्सीजन और बेड की कमी पर बोलने पर ट्रोल हुई हैं. स्वरा भास्कर ने नए प्रधानमंत्री की मांग की है, जिसको लेकर ट्रोलर्स ने कहा ये…

Swara Bhaskar

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. पूरा देश डर और संशय के माहौल में है. ऐसे में ऑक्सिजन, दवाइयों, बेड की कमी को देखकर स्वरा भास्कर मोदी सरकार पर बुरी तरह भड़की हुई हैं. इसी के चलते स्वरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करके कहा कि अब देश को नए प्रधानमंत्री की जरूरत है.

Swara Bhaskar

दरअसल जब शेखर गुप्ता ने हाल ही एक ट्वीट करके लिखा था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक नई टीम की जरूरत है. अगर पीएमओ चाहते हैं कि देश चलता रहे, आगे बढ़ता रहे.'

https://twitter.com/ShekharGupta/status/1389818262158942210

इसका जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके लिखा, 'भारत को एक नए प्रधानमंत्री की जरूरत है. यदि भारतीय चाहते हैं कि वो अपने प्रियजनों को सांस के लिए हांफते हुए नहीं देखना चाहते हैं तो.'

https://twitter.com/ReallySwara/status/1389940710397423620

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर ट्वीट्स और कमेंट्स की बाढ़-सी आ गई. स्वरा भास्कर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ट्रोलर्स स्वरा की ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने स्वरा भास्कर को खरीखोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, 'माफ कीजिए पर 2024 से पहले ऐसा नहीं हो सकता. अब इसे ही झेलो.'

यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान की फिल्म परदेस की अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी अरियाना हैं बेहद खूबसूरत, देखें उनकी क्यूट तस्वीरें (Meet Pardes Actress Mahima Chaudhry’s Cute And Pretty Daughter Ariana, Who Is As Beautiful As Her Mother)

https://twitter.com/vagishasoni/status/1389941448460488708

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये स्वरा भास्कर है कौन?' आप भी देखिए यूज़र्स के ये ट्वीट्स:

https://twitter.com/rdpajay/status/1389948000768647171

स्वरा भास्कर के बेबाक बयान अक्सर सोशल मीडिया में छाए रहते हैं, लेकिन इस बार ट्रोलर्स ने स्वरा को बुरी तरह ट्रोल किया है.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट फिर से सस्पेंड होने पर अभिनेत्री कुब्रा सैत ने खुश होकर कहा ये… (Kubbra Sait Reacts To Kangana Ranaut’s Twitter Suspension ‘I Hope A Permanent Relief’)

Swara Bhaskar

आपको क्या लगता है, स्वरा को प्रधानमंत्री के लिए ऐसा ट्वीट करना चाहिए था?

Share this article