बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने जब धर्म की दीवार को लांघकर फहाद अहमद (Fahad Ahmad) से शादी की, तब उन्हें लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के बावजूद स्वरा ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और आज वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. स्वरा एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं और फिल्मों से दूर वो अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों से स्वरा अपने किसी परिचित की शादी में बिजी हैं, लेकिन वो शादी से जुड़े हर इवेंट की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने दूल्हे के लिए आयोजित की गई पावर-पैक कव्वाली नाइट की झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरीज के जरिए फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिसमें वो लाइव कलाकारों के संगीत पर पति फहाद अहमद के साथ जमकर ठुमके लगाती नजर आईं तो वहीं उनकी 15 महीने की बेटी राबिया भी अपने माता-पिता के साथ झूमती दिखीं. यह भी पढ़ें: फूले हुए गाल… गुब्बारा हुआ शरीर… स्वरा भास्कर का बढ़ा हुआ वजन देख चौंके लोग, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल, यूजर्स उड़ा रहे हैं मज़ाक (Swollen cheeks… ballooned body, Fans are shocked to see Swara Bhaskar’s latest pics, Actress is slammed on social media)
कव्वाली नाइट में स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद और 15 महीने की बेटी राबिया के साथ जमकर मस्ती करती दिखीं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दोस्ती की शादी से जुड़े फंक्शन के कुछ वीडियोज डाले हैं, जिनमें एक्ट्रेस अपने पति के साथ कव्वाली पर जमकर डांस करती दिखीं तो वहीं उनकी बेटी भी झूमती हुई नजर आईं. इस दौरान राबिया ने अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: एक साल की हुई स्वरा भास्कर की बेटी राबिया, एक्ट्रेस ने पति फहद संग धूमधाम से सेलिब्रेट किया लाडली का पहला बर्थडे, शेयर की तस्वीरें (Swara Bhasker’s daughter turns one, Actress celebrates daughter Raabiyaa’s 1st birthday with heartfelt message: You are the answer to all my prayers)
कव्वाली नाइट को एन्जॉय करने के साथ-साथ स्वारा ने सारी जिम्मेदारियां भी बखूबी निभाईं, लेकिन उन्होंने जितने भी वीडियोज शेयर किए हैं, उन सब में उनकी बेटी राबिया ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. कभी स्वरा अपने पति के साथ ठुमके लगाती दिखीं तो कभी वो अकेले ही जमकर डांस करती नजर आईं, जबकि उनकी बेटी राबिया भी अपने पिता की गोद में बैठकर कव्वाली नाइट को एन्जॉय करती नजर आईं.
बहरहाल, स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की बात करें तो पहली मुलाकात के बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार होने लगे. इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का फैसला कर लिया. कपल ने 16 फरवरी 2023 को शादी कर ली और फिर उसी साल सितंबर में दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बन गए. जब उनकी बेटी एक साल की हुई तो उन्होंने अपनी बेटी के पहले बर्थडे को भी ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया था.