सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पति राजीव सेन से तलाक के बाद से ही वो बेटी ज़ियाना (Ziana) की अकेले परवरिश कर रही हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर ही बेटी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. साथ ही लाइफ में आ रही मुश्किलों के बारे में भी फैंस को बताती हैं. पिछले कुछ दिनों से चारू सोशल मीडिया और कपड़े बेचते दिखी थीं और इसके बाद पता चला कि वो बेटी संग मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन शिफ्ट हो गई हैं. अब उन्होंने एक खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने अपने होमटाउन बीकानेर में अपना दो मंजिला घर (Charu Asopa New Home) खरीद लिया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था, "मैं राजस्थान में अपने होमटाउन बीकानेर में शिफ्ट हो गई हूं. मैंने मुंबई अभी के लिए छोड़ दिया है और अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हूं. मुंबई में रहना आसान नही है. इसके लिए पैसा चाहिए. 1 से डेढ लाख का खर्चा किराया और बाकी सब में महीने का मेरे लिए आसान नहीं है. बाकी मैं नैनी के साथ जियाना को छोड़ नहीं सकती हूं. मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं, जो मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा था."

फिलहाल एक महीने पहले चारु बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं जहां ऑनलाइन कपड़े बेचकर एयर अपने व्लोग के ज़रिए वो पैसे कमा रही हैं. और अब उन्होंने बीकानेर में ही दो मंज़िला घर खरीद (Charu Asopa buys New Home) लिया है, जिसकी झलक उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लोग (Charu Asopa's latest vlog) में दिखाई है.

चारु असोपा ने पहले ही इच्छा जताई थी कि उनकी बड़ी ख्वाहिश है कि बीकानेर में उनका अपना घर हो और अब फाइनली उनका ये सपना पूरा हो गया है. अपने व्लोग में उन्होंने बताया कि उनके नए घर का काम शुरू हो चुका है. फिलहाल उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. उन्होंने अपने घर की झलक भी दिखाई एयर बताया कि वो ज़ियाना के साथ इस नए घर में नई शुरुआत करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इस दो मंजिला मकान में वो बेटी के लिए एक स्पेशल रूम और प्ले एरिया भी बनवाना चाहती हैं.

चारू ने ये भी बताया कि वो चाहती हैं कि उनके इस नए घर का काम जल्दी से जल्दी पूरा हो जाए ताकि अक्षय तृतीया के दिन वो इस घर मे शिफ्ट हो सकें. अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है. एक्ट्रेस के नए घर को देखकर फैंस खुश हो रहे हैं और उनका सपना पूरा होने पर बधाई दे रहे हैं एयर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कई यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि चार दिन पहले तो ये पैसों के लिए रो रही थी, और अब इतना बड़ा घर खरीद लिया.

बता दें कि चारु असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज़्यादा चली नहीं और दोनों अलग हो गए. जब कुछ दिनों पहले चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हुई थीं तो उनके पति ने उन पर तमाम आरोप लगाए थे. और ये भी कहा था कि वो उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं देती.
