पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की हार्ट की सर्जरी हुई. लेकिन किसी को भी इस बात बात की भनक नहीं लगी. और अब सुष्मिता सेन ने अपने चाहने वालों और फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया था और उनकी मेन आर्टरी में 95% ब्लॉकेज था.
कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि सुष्मिता सेन को मेजर दिल का दौरा पड़ा है. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हार्ट की सर्जरी की गई. अब वे ठीक हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें मेजर दिल का दौरा पड़ा था और कैसे उन्हें फटाफट उन्हें ट्रीटमेंट मिला.
सर्जरी के बाद हाल ही में सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस के साथ अपनी काफी बातें शेयर की और उन्हें अपनी हेल्थ के बारे में बताया. बात करते समय उनकी आँखें भीग गईं. बार-बार टिशू से अपनी आंखें पोंछती नज़र आईं.
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वे नानावती अस्पताल में एडमिट थीं तो किसी को भी ये पता नहीं था कि वे वहां पर एडमिट हैं. क्योंकि एक्ट्रेस खुद नहीं चाहती थीं कि उनके फैंस को उनकी बिमारी के बारे में पता चले. लाइव सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने डॉक्टरों का ही नहीं, बल्कि अस्पताल के सिक्योरिटी और स्टाफ मेंबर्स को भी धन्यवाद दिया.
लाइव सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस की बात की और बताया कि हार्ट में 95% ब्लॉकेज था लेकिन वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल के कारन ही वे रिकवर कर पाईं. इन दिनों बहुत यंग लोगों को बहुत हार्ट अटैक आ रहा है. इसलिए अपनी सेहत का ख्याल खुद रखें.