Close

सुशांत सिंह राजपूत को बंगाल के मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने ख़ास अंदाज़ में दी श्रद्धांजलि, वैक्स स्टैचू के फोटोज़ इंटरनेट पर हो रहे हैं वायरल! (Sushant Singh Rajput’s Wax Statue Made By Sukanto Roy Gone Viral On The Internet)

सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज 3  महीने से ज़्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें किसी न किसी रूप में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके चाहनों वाले तरह-तरह की पेंटिंग्स, स्केच और रंगोली बनाकर याद कर रहे हैं, तो कोई सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके उन्हें ट्रिब्यूट दे रहा है.

हाल ही में बंगाल के आसनसोल में रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय एक ख़ास अंदाज़ में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ट्रिब्यूट दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताज़ी से वायरल हो रही हैं. आइए, डालते हैं उन पर एक नज़र-

Sushant Singh Rajput's Wax Statue

आसनसोल के रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय बताते हैं, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत को बहुत पसंद करता था, उनका न होना बेहद दुखदपूर्ण है. मैंने उनका वेक्स स्टैचू म्यूजियम के लिए बनाया है. अगर उनका परिवार चाहेगा तो मैं एक और बना दूंगा.”

https://twitter.com/ANI/status/1306744511255592960?s=20

सुशांत सिंह के इस वेक्स स्टैचू को देखकर उनके फैंस बहुत भावुक हो गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आज सुशांत उनके बीच नहीं है, यह वैक्स स्टैचू बिलकुल असली लग रहा है.

Sushant Singh Rajput's Wax Statue

सुशांत सिंह के स्टैचू से पहले सुकांतो रॉय अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, ममता बनर्जी और विराट कोहली जैसे सिलेब्स का स्टैचू बनाकर चर्चा में आ चुके हैं.

Sushant Singh Rajput's Wax Statue

सुकांतो रॉय ने अपने घर में एक म्यूजियम बनाया है, जिसमें उन्होंने अनेक सेलेब्रिटीज़ के वैक्स स्टैचू बनाकर रखे हैं.

Sushant Singh Rajput's Wax Statue

सुशांत सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके फैंस लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि लंदन के मैडम तुसाद में उनका वैक्स स्टैच्यू बनाया जाए.

और भी पढ़ें: रिया चक्रबर्ती को सपोर्ट करने करनेवाली शिबानी दांडेकर के बारे नहीं जानते होंगे ये बातें! (Unknown Facts About Shibani Dandekar Who Is Supporting Rhea Chakraborty)

Share this article