सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज 3 महीने से ज़्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें किसी न किसी रूप में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके चाहनों वाले तरह-तरह की पेंटिंग्स, स्केच और रंगोली बनाकर याद कर रहे हैं, तो कोई सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करके उन्हें ट्रिब्यूट दे रहा है.
हाल ही में बंगाल के आसनसोल में रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय एक ख़ास अंदाज़ में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ट्रिब्यूट दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताज़ी से वायरल हो रही हैं. आइए, डालते हैं उन पर एक नज़र-
आसनसोल के रहने वाले मूर्तिकार सुकांतो रॉय बताते हैं, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत को बहुत पसंद करता था, उनका न होना बेहद दुखदपूर्ण है. मैंने उनका वेक्स स्टैचू म्यूजियम के लिए बनाया है. अगर उनका परिवार चाहेगा तो मैं एक और बना दूंगा.”
सुशांत सिंह के इस वेक्स स्टैचू को देखकर उनके फैंस बहुत भावुक हो गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आज सुशांत उनके बीच नहीं है, यह वैक्स स्टैचू बिलकुल असली लग रहा है.
सुशांत सिंह के स्टैचू से पहले सुकांतो रॉय अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, ममता बनर्जी और विराट कोहली जैसे सिलेब्स का स्टैचू बनाकर चर्चा में आ चुके हैं.
सुकांतो रॉय ने अपने घर में एक म्यूजियम बनाया है, जिसमें उन्होंने अनेक सेलेब्रिटीज़ के वैक्स स्टैचू बनाकर रखे हैं.
सुशांत सिंह की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके फैंस लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि लंदन के मैडम तुसाद में उनका वैक्स स्टैच्यू बनाया जाए.