Close

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से लगाई इंसाफ़ की गुहार, लिखा ओपन लेटर, कहा सबूतों के साथ ना हो छेड़छाड़! (Sushant Singh Rajput’s Sister Pens Open Letter To PM Modi Urging Him To Look Into The Case)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने अब पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके ओपन लेटर लिखा जिसमें कई बातों का ज़िक्र भी है और परिवार के मन की आशंकाएँ भी.

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1289384306079444993?s=21

सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने ट्वीट किया कि मैन सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और निवेदन करती हूं कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई हो. हम भारत की न्याय व्यवस्था में विश्वास रखते हैं और इंसाफ़ की उम्मीद करते हैं.

Sushant Singh Rajput With His Sister

मिसके बाद उन्होंने अपने ओपन लेटर में लिखा- डियर सर, मेरा दिल कहता है कि आप सच के लिए और सच के साथ खड़े होते हैं. हम बेहद साधारण परिवार से हैं. मेरे भाई का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है और ना ही फ़िलहाल हमारा कोई गॉडफादर है. मेरा निवेदन है कि आप फ़ौरन इस मामले को देखें और यह सुनिश्चित करें कि सब कुछ साफ व निष्पक्ष तरीके से किया जाए और किसी भी सबूत के साथ कोई छेड़खानी ना की जाए. इंसाफ की उम्मीद है.

जैसाकि सभी जानते हैं कि सुशांत के परिवार वालों ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ fir करवाई है और पूरे मामले की छानबीन के लिए बिहार पुलिस भी मुम्बई आई हुई है, लेकिन अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले किया है और यह इंसाफ़ की बजाय नाक की लड़ाई बन गई. बिहार पुलिस का आरोप है कि मुम्बई पुलिस उसे सहयोग नहीं कर रही. इस तरह दोनों ही आमने सामने हैं. यही वजह है कि सबको डर है कि निष्पक्ष जांच होगी या नाहीं.

सभी ने CBI जांच की भी मांग की है जिसे महाराष्ट्र सरकार ख़ारिज कर रही है.

यह भी पढ़ें: ‘सात फेरे’ फेम राजश्री ठाकुर के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें, जल्द ही कर रही हैं टीवी पर वापसी (Unknown Facts About Saat Phere Fame Rajshree Thakur)

Share this article