WOW! स्पेस में जाने के लिए NASA में ट्रेनिंग ले रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत! (Sushant Singh Rajput to Play Astronaut in his next Film Chanda Mama Door Ke)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सुशांत सिंह राजपूत अब आंतरिक्ष में जाने के लिए तैयार हैं. सुशांत इसके लिए नासा में ख़ास ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. एस्ट्रोनॉट बनने की ये तैयारी सुशांत कर रहे हैं अपनी अगली फिल्म चंदा मामा दूर के लिए, जो कि एक साइंस फिक्शन फिल्म होगी. आइफा अटेंड करने के बाद सुशांत न्यूयॉर्क से सीधे वाशिंगटन डीसी चले गए, जहां नासा में वो आंतरिक्ष यात्री बनने की बारीक़ियां सीख रहे हैं.
नासा से कुछ तस्वीरें भी सुशांत ने टि्वटर पर पोस्ट की थी. एक तस्वीर में वो आंतरिक्ष यात्री की ड्रेस में नज़र आ रहे हैं, तो वबीं एक पिक्चर में उन्होंने हाथों में टॉय रॉकेट थाम रखा है.
यह भी पढ़ें: Fresh! डबल मीनिंग से भरपूर ‘शुभ मंगल सावधान’ का Funny ट्रेलर रिलीज़! Pictures! सना खान की बैकलेस ड्रेस की वजह से शरमा गए सलमान खान, ऐसे लगाया गले
ख़बरे हैं कि फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन भी होंगे. चंदा मामा दूर के अगले साल 26 जनवरी पर रिलीज़ होगी.बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.