Close

सुशांत सिंह राजपूत की टी-शर्ट्स पर छिपे होते थे हिडेन मैसेज! जिन्हें कोई नहीं समझ पाया (Sushant Singh Rajput Always Used To Wear T-Shirt Which Had Some Hidden Messages)

सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. अचानक हुई उनकी मौत से न केवल फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार स्तब्ध हैं, बल्कि उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं. सुशांत बहुत कम बोलते थे, लेकिन अपने कपड़ों से सब कुछ बयां कर देते थे. उन्हें स्लोगन वाली टी-शर्ट्स बहुत पसंद थी. इसलिए वे अक्सर स्लोगनवाली टी शर्ट्स पहने हुए नज़र आते थे.  इन स्लोगनवाली टी शर्ट्स पर कुछ ख़ास मैसेज लिखे हुए होते थे.  इन्हेँ पहनकर वे काफ़ी कूल दिखते थे, पर उनके अंदर छिपे हुए दर्द को कोई नहीं समझ पाया. आइये देखते है  क्या कहती है स्लोगन वाली टी शर्ट्स.

  1. सर्वाइव्ड
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह की इस  टीशर्ट पर लिखा है 'सर्वाइव्ड'. यह स्लोगन  इस बात की ओर संकेत करता है कि इतने साल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बाद भी वे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल करने में लगे हुए थे.

2. ड्रीमर

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह को बचपन से सपने देखने का बहुत शौक़ था. उन्होंने कई ऐसे सपने देखे थे, जिन्हें वे पूरा करना चाहते थे. उन्होंने अपनी एक “ड्रीम लिस्ट” भी बनाई थी और वे एक-एक अपने सपनों को पूरा भी कर रहे थे. सुशांत की खासियत थी कि लोगों को भी अपने सपने पूरे करने की हिम्मत देते थे. 

3. कम्फर्टेबली सिंगल

Sushant Singh Rajput

इस टी शर्ट पर लिखा हुआ स्लोगन दर्शाता है कि अकेले होने के बाद भी वे खुश हैं. अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप होने के बाद जब उनका नाम को स्टार एक्ट्रेस के साथ जुड़ने लगा तो मीडिया में कोई बयान देने की बजाय वे अपनी टी शर्ट पर लिखे स्लोगन से सब कुछ कह गए.

4. ब्रदरहुड

 इस टी शर्ट के पीछे  माई ब्रदर टू माई लेफ्ट, माई ब्रदर टू माई राइट, टूगेदर वी स्टैंड टुगेदर वी फाइट. ब्रदरहुड स्लोगन वाला यह टी शर्ट बहुत गहरा मैसेज देता है. भले ही बॉलीवुड में उनके बहुत कम दोस्त थे, लेकिन सभी उन्हें बहुत प्यार करते थे.

5. फेक फेम

Sushant Singh Rajput

फिल्मों में सफल होने के बाद सुशांत को लगने लगा कि फेम का मतलब सिर्फ पॉपुलर होना ही नहीं है. कहीं-न-कहीं वे टूट गए थे .  

6. हू आर द रुरल

Sushant Singh Rajput

सुशांत का "कूल"  रहना उनके कपड़ों से बिलकुल साफ झलकता था.  इस टीशर्ट पर लिखा हुआ है कि 'हमारा रुलर कौन है?  देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके मन में कुछ तूफान तो उठ रहा है.

7. हेट-लव यू

Sushant Singh Rajput

टी शर्ट्स पर लिखा हुआ स्लोगन यह संकेत करता है कि वे फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे.

8. नो फोटो अलाउड

Sushant Singh Rajput

फोटोग्राफरों से बचने के लिए सुशांत ने यह अच्छा तरीका निकला था. उन्हें डायरेक्ट मना करने की बजाय टी शर्ट पर लिखे स्लोगन से यह बात आसानी से कह दी.

9. द ट्रूथ विल सेट यू फ्री

Sushant Singh Rajput

सुशांत एक सच्चे इंसान थे. इसलिए हमेशा सच की साथ देते थे. उनकी यह खूबी उनके पहनावे से भी झलकती थी. वाइट कलर की स्वेटशर्ट लिखा हुआ मैसेज  "द ट्रूथ विल सेट यू फ्री" यानि सच ही आपको मुक्ति देगा.

10. नासा

Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने इंटरव्यू में यह बाई बताई थी कि एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे, पर निजी कारणों से बन नहीं पाए. अपने इस सपने को वो आने वाली फिल्म "चंदा मामा दूर के" में पूरा करना चाहते थे. फिल्म ने एस्ट्रोनॉट के किरदार की ट्रेनिंग लेने के लिए सुशांत सिंह नासा भी गए थे.

और भी पढ़ें : बढ़ती उम्र के साथ और भी यंग दिखने लगे हैं ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स (10 Bollywood Celebs Who Look Younger Than Their Age)

Share this article