Close

रेमो डिसोज़ा को इमोशनल अंदाज़ में बर्थडे विश किया सुशांत खत्री ने… (Sushant Khatri wished Remo D’Souza on his birthday in an emotional way…)

रेमो डिसोज़ा एक अच्छे कोरियोग्राफर-डायरेक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी हैं. ये बरसों से उनके प्रति सभी के प्यार से साबित होता रहा है. अपना ऐसा ही प्यार रेमो सर के जन्मदिन पर उनके शिष्य सुशांत ने डांस वीडियो शेयर करके जताया.


आज रेमो डिसोज़ा के बर्थडे पर टीवी वर्ल्ड से लेकर बॉलीवुड के स्टार्स ने ढेर सारी बधाइयां दीं. किसी ने उनके प्रति प्यार का इज़हार गानों के ज़रिए तो किसी ने इमोशनल नोट्स के साथ दिया.
उनके फेवरेट स्टूडेंट सुशांत खत्री, जो अपने अनोखे स्टाइल के डांस के लिए काफ़ी मशहूर हैं, ने ख़ूबसूरत वीडियो शेयर करके उन्हें लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. हर शब्द प्यार और सम्मान की चाशनी में डूबे हैं.


उन्होंने कहा- इस विशेष दिन पर, आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए बस एक पल लेना चाहता हूं. आपके अटूट समर्थन, उदारता और प्रोत्साहन ने मेरे जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है. आप मेरे लिए सिर्फ़ एक प्रेरणा नहीं, बल्कि एक आदर्श हैं, और मैंने वास्तव में आपसे बहुत कुछ सीखा है, इसके लिए ख़ुद को धन्य मानता हूं.

यह भी पढ़ें: लाइट्स, कैमरा, प्रैंक!… टीवी सेलेब्स के मज़ेदार अप्रैल फूल्स डे के क़िस्से… (Lights, Camera, Pranks!… Funny April Fools’ Day Stories Of TV Celebs…)

आपका जुनून, समर्पण और उदारता मुझे हर दिन प्रेरित करती रहती है. मुझ पर विश्वास करने, मेरा मार्गदर्शन करने और हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहने के लिए धन्यवाद! आपका प्रभाव शब्दों से परे है और मुझे उम्मीद है कि यह साल आपको उतनी ही ख़ुशी और कामयाबी दिलाएगा, जितनी आप दूसरों को देते हैं. आपको दुनियाभर की ख़ुशियां, प्यार और सफलता के लिए शुभकामनाएं! यह साल अनंत आशीर्वाद और अद्भुत यादों से भरा हो! जन्मदिन की शुभकामनाएं सर!..
सुशांत के इस पोस्ट पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. हर कोई अपने इमोशंस को भी भावपूर्ण शब्दों में पिरोकर भेज रहा है. रेमो डिसोज़ा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां. वैसे आज अजय देवगन और कपिल शर्मा का भी जन्मदिन है, उन्हें भी मेरी सहेली की ओर से हैप्पी बर्थडे!

यह भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट में पापा का वीडियो कॉल रिसीव कर अरिजीत सिंह ने फैंस को कर दिया इमोशनल (Arijit Singh Made Fans Emotional By Receiving Father’s Video Call In Live Concert) 

Photo Courtesy: Social Media  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/