पिछले 3-4 दिन से सोशल मीडिया पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के हेल्थ इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट्स (Health Insurance Documents) वायरल हो रहे है. इन डॉक्यूमेंट्स के वायरल होने के बाद से मुंबई के एक कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा (Cardiac Surgeon Dr. Prashant Mishra) ने बीमा कंपनियों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है. डॉक्टर के अनुसार- छोटे अस्पताल और आम आदमी के लिए बीमा कंपनी 5 लाख रुपए से ज्यादा का क्लेम नहीं देती.
एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से किए गए जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनका ऑपरेशन हुआ. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. साथ ही डॉक्टर्स की एक टीम उन्हें ऑब्जर्व कर रही है.
इस सब के बीच सैफ अली खान हेल्थ इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं और इंटरनेट पर तेजी से फैल रहे हैं. इन वायरल डॉक्यूमेंट में ये लिखा है कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने 35.95 लाख रुपए के कैशलेस ट्रीटमेंट के दावा किया है. लेकिन बीमा कंपनी ने सिर्फ 25 लाख रुपए ही अप्रूव किए हैं.
इस वायरल डॉक्यूमेंट पर मुंबई के कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने बीमा कंपनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई भी बीमा कंपनी इतना बड़ा इंश्योरेंस क्लेम नहीं देती.
एक्स पर मुंबई के कार्डियक सर्जन डॉक्टर प्रशांत मिश्रा ने सवाल उठाते हुए लिखा- छोटे अस्पताल और आम आदमी के ट्रीटमेंट के लिए नीवा बूपा (बीमा इंश्योरेंस कंपनी) 5 लाख रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर नहीं करेगी. जबकि फाइव स्टार हॉस्पिटल बहुत ज्यादा पैसे ले रहे हैं और मेडिक्लेम कंपनियां भी इनका पेमेंट कर रही हैं. नतीजतन- प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मिडिल क्लास इस से परेशान है.
हालांकि इस मेडिक्लेम पर सैफ अली खान या उनके परिवार की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने इस दावे को कंफर्म करते हुए कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक्टर की तरफ से हमें कैशलैस प्री ऑथोराइजेशन की एप्लीकेशन भेजी थी और कंपनी ने उनके इलाज के लिए लगने वाली प्राइमरी रकम देना स्वीकार कर लिया है.