नया साल शुरू होते ही वेडिंग सीज़न भी शुरू हो चुका है और ज़्यादातर सेलेब्स इस साल सिंगल से डबल होने जा रहे हैं. टीवी स्टार सुरभि चंदना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और अब ख़बर है कि सुरभि ज्योति के भी हाथ जल्द पीले होंगे.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_7359-719x800.jpeg)
रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ मार्च में ग्रैंड वेडिंग करने जा रही हैं. सुमित सूरी को सुरभि लंबे अरसे से डेट कर रही हैं. सुमित एक्टर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन और प्रोडूसर भी हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_7366.jpeg)
बताया जा रहा है कि सुरभि की शादी 6-7 मार्च को करीबी दोस्त व रिश्तेदारों के बीच होगी. घर में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इनकी शादी नॉर्थ इंडियन रीति रिवाज़ों से होगी. ये एक ग्रैंड वेडिंग होगी.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_7361-689x800.jpeg)
लेकिन अभी तक कपल की तरफ़ से इसकी पुष्टि नहीं हुई, इसीलिए शादी की डेट्स को लेकर एक ट्विस्ट सामने आ रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट्स की माने तो सुरभि इसी साल शादी तो ज़रूर करेंगी लेकिन शादी मार्च में ही होगी ये फाइनल नहीं है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_7365.jpeg)
हो सकता है शादी मार्च से पहले भी हो जाए या फिर थोड़ा आगे खिंच जाए. इस साल के अंत की डेट्स भी फाइनल हो सकती हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_7362-646x800.jpeg)
सुरभि को क़ुबूल है में जोयाके किरदार में खूब पसंद किया गया था और इसके बाद वो नागिन 3 की नागिन भी बनीं. उनके अपोज़िट पर्ल वी पुरी थे जिनके साथ सुरभि का नाम भी जुड़ा था, लेकिन दोनों ने ही इस बारे में खामोशी ही साधे रखी.