बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के डायलॉग इतने सुपरहिट हैं कि ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं. हम आपको अमिताभ बच्चन के सुपरहिट डायलॉग बता रहे हैं और आप हमें बताइए कि इनमे से आपको कौन सा डायलॉग पसंद है.
- आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बेलेंस है, तुम्हारे पास क्या है? (फिल्म- दीवार)
- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह. (फिल्म शहंशाह)
- हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. (फिल्म- कालिया)
- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. (फिल्म- डॉन)
- आज खुश तो बहुत होगे तुम. (फिल्म- दीवार)
- ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं. (फिल्म- जंजीर)
- जाओ, पहले उस आदमी का साइन ले के आओ, जिसने मेरे बाप को चोर कहा था. (फिल्म- दीवार)
- मूछें हों तो नत्थूलाल जी जैसी, वरना ना हों. (फिल्म- शराबी)
- मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. (फिल्म- दीवार)
- पैसा क्या है, सिर्फ एक नंबर. (फिल्म- तीन पत्ती)
- डॉन के दुश्मनों की सबसे बड़ी गलती ये है कि वे डॉन के दुश्मन हैं: डॉन
- पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुभाषिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर 36 साल. (फिल्म- अग्निपथ)
- आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज ए वेरी फनी लैंग्वेज. (फिल्म- नमक हलाल)
- एइसा तो आदमी लाइफ में दोइच टाइम भागता है, ओलिंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो. (फिल्म- अमर अकबर एंथोनी)
Link Copied