Close

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह पैरिस वेकेशन में हुए सुपर रोमांटिक, एफिल टॉवर के सामने लिप लॉक करते दिखे लव बर्ड्स, देखें रोमांटिक तस्वीरें! (Super Romantic: Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Lip Lock At Their Paris Vacation, See Viral Pictures)

नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत संग पैरिस के छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में नेहा ने एफिल टावर के सामने रेड ड्रेस में दिलकश पोज़ दिए थे जिनकी तस्वीरें काफ़ी वायरल हुई थीं और अब ये कपल सुपर रोमांटिक हो गया है. नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे को खुले आम लिप लॉक करते दिखे.

नेहा ने ये प्यारभरी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मुहब्बत का शहर पैरिस ख़ूबसूरत है! लेकिन सिर्फ़ तभी जब तुम आसपास होते हो तुम्हारे बिना नहीं मेरे प्यार रोहनप्रीत सिंह… नेहा ने हैश टैग में लिखा है नेहूप्रीत

https://www.instagram.com/p/CWnDzykAQih/?utm_medium=copy_link

फैंस भी इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं, कोई उनको लव बर्ड्स कह रहा है तो कोई कह रहा है सावधानी से बजरंग दल वाले न पकड़ लें. फैंस कह रहे हैं कि नज़र न लगे आप दोनों सारी ख़ुशियां डिज़र्व करते हो.

ग़ौरतलब है कि हाल ही के नेहा की प्रेगनेंसी की खबरों ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. फ़िलहाल ये कपल मोहब्बत के शहर में प्यार में खोया हुआ है…

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh
Neha Kakkar And Rohanpreet Singh
Neha Kakkar And Rohanpreet Singh
Neha Kakkar And Rohanpreet Singh

रेड ड्रेस में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वहीं रोहनप्रीत वाइट सूट में जंच रहे हैं…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस ले रहे हैं तलाक़…! एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से अचानक हटाया पति का सरनेम, दोनों के अलग होने की हो रही है चर्चा… (Priyanka Chopra-Nick Jonas Heading For Divorce? Deets Inside)

Share this article