नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने पति रोहनप्रीत संग पैरिस के छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में नेहा ने एफिल टावर के सामने रेड ड्रेस में दिलकश पोज़ दिए थे जिनकी तस्वीरें काफ़ी वायरल हुई थीं और अब ये कपल सुपर रोमांटिक हो गया है. नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे को खुले आम लिप लॉक करते दिखे.
नेहा ने ये प्यारभरी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मुहब्बत का शहर पैरिस ख़ूबसूरत है! लेकिन सिर्फ़ तभी जब तुम आसपास होते हो तुम्हारे बिना नहीं मेरे प्यार रोहनप्रीत सिंह… नेहा ने हैश टैग में लिखा है नेहूप्रीत
फैंस भी इन तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं, कोई उनको लव बर्ड्स कह रहा है तो कोई कह रहा है सावधानी से बजरंग दल वाले न पकड़ लें. फैंस कह रहे हैं कि नज़र न लगे आप दोनों सारी ख़ुशियां डिज़र्व करते हो.
ग़ौरतलब है कि हाल ही के नेहा की प्रेगनेंसी की खबरों ने भी ख़ूब सुर्खियां बटोरी थीं. फ़िलहाल ये कपल मोहब्बत के शहर में प्यार में खोया हुआ है…
रेड ड्रेस में नेहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वहीं रोहनप्रीत वाइट सूट में जंच रहे हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)