Close

अब मिनटों में करें मेकअप (Super-Easy Makeup Hacks)

क्या आप उन महिलाओं में से हैं जो मेकअप (Makeup) करने से स़िर्फ इसलिए बचती हैं, क्योंकि आपको उतना तामझाम करने में बोरियत महसूस होती है या फिर आपके लिए उतना समय निकालना मुमक़िन नहीं होता. हम आपको कुछ ऐसे उपयोगी मेकअप आइटम्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप चुटकी बजाते ही पऱफेक्ट लुक पा सकती हैं. shutterstock_74121046 बीबी क्रीम बेस मेकअप के लिए सनस्क्रीन, मॉइश्‍चराइज़र और फिर फाउंडेशन....यदि आपको इतना सबकुछ करने का मन नहीं कर रहा है तो बीबी क्रीम (BB Cream) आप जैसों के लिए बनाया गया है. यह तीनों प्रॉडक्ट्स का काम अकेले करता है. मस्कारा

dreamstime_10055108 अगर ऑफिस के लिए देरी हो रही हो तो आंखों पर काजल और आईलाइनर लगाने के लिए समय निकालना बहुत बड़ा काम लगता है. ऐसे में मस्कारा (Mascara) आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकता है. मस्कारा को ऊपरी व निचली पलकों पर लगाएं. आपकी आंखें तुरंत बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आने लगेंगी. मस्कारा आईब्रो जेल का भी काम करता है. इसे अपनी भौंहों पर हल्के हाथों से घुमाएं. भौंहें काली व भरी हुई दिखेंगी.

क्रीम ब्लश यदि आपको फिल्मी सितारों जैसी दमकती हुई त्वचा चाहिए तो फटाफट अपने मेकअप किट में क्रीम ब्लश शामिल कर लीजिए. इसे लगाने के लिए ब्रश की भी ज़रूरत नहीं होती. आप इसे उंगलियों की मदद से गालों पर लगा सकती हैं. यह हाईलाइटर का भी काम करता है. चेहरे पर पऱफेक्ट शेप देने के लिए क्रीम ब्लश नाक के उठे हुए हिस्से व चीकबोन्स पर लगाएं. ट्रान्सल्युसेंट पाउडर

shutterstock_192831869 यह न स़िर्फ मेकअप सेट करता है, बल्कि पलकों को घना दिखाने में भी मदद करता है. मस्कारा लगाने से पहले इसे आईब्रोज़ पर लगाएं. लिपस्टिक को मैट इफ़ेक्ट देने व ज़्यादा देर तक टिकाएं रखने के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद हल्का ट्रान्सल्युसेंट पाउडर अप्लाई करें. ट्रान्सल्युसेंट पाउडर को स्कैल्प पर मलें. ये स्कैल्प से अतिरिक्त तेल व गंदगी को सोख लेता है.

बेबी ऑयल आप बेबी ऑयल (Baby Oil) को स्किन मॉइश्‍चराइज़र के साथ-साथ मेकअप निकालने व फ़ाउंडेशन को पतला करने के लिए ब्लेंडर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपके चेहरे को ख़ूबसूरत चमक मिलेगी. बोल्ड लिपकलर

dreamstime_11370654 बिना कुछ किए चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देना हो तो रेड लिपस्टिक (Red Lipstick) लगा लीजिए. आपकाचेहरा खिल उठेगा व लोगों को ध्यान दूसरी चीज़ों पर जाएगा ही नहीं.

लिक्विड लिप टिंट यदि आपको ब्लशर लगाने में आलस आता है तो लिप टिंट आपके लिए बिल्कुल सही मेकअप प्रॉडक्ट है. आप इसे होंठों के साथ-साथ गालों पर ब्लशर की जगह लगा सकती हैं.

Share this article