Close

समर ट्रेंड रिपोर्ट (Summer Trend Report)

अब हॉट समर का स्वागत कीजिए कूल अंदाज़ में स्टाइलिश समर वेयर पहनकर. क्या है इस समर की ट्रेंड रिपोर्ट (Summer Trend Report)? आइए, हम आपको बताते हैं. shutterstock_144293947   शॉर्ट एंड सेक्सी * समर में सेक्सी शॉर्ट ड्रेस पहनकर बन जाएं स्टाइल आइकॉन. * पेस्टल कलर की शॉर्ट ड्रेस आपको देगी यंग और फ्रेश लुक. * हॉट पैंट, क्रॉप टॉप आदि भी समर के लिए बेस्ट आउटफिट हैं. VERO-MODA-KANGANA74204-1 प्रिंट मेनिया * फ्लोरल, चेक्स, स्ट्राइप्स, ग्राफिक, ज्योमैट्रिक आदि प्रिंट्स समर में आपको देंने न्यू लुक. * हां, प्रिंट्स का चुनाव करते समय अपनी उम्र, फिगर, प्रोफेशन और कॉम्प्लेक्शन का ध्यान ज़रूर रखें. * यंग और फ्रेश लुक के लिए फ्लोरल प्रिंट्स ट्राई करें. Summer Trend Report व्हाइट पावर * हॉट समर में कूल नज़र आने के लिए व्हाइट कलर है बेस्ट ऑप्शन इसलिए अपने समर कलेक्शन में व्हाइट कलर को प्राथमिकता दें. * डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी, लेसवर्क, रोमांटिक कट्स व्हाइट कलर को और ज़्यादा ग्रेसफुल बनाते हैं. * ट्रेंडी लुक के लिए व्हाइट कलर का पलाज़ो, कफ्तान, शर्ट, कोट सूट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउज़र, लखनवी अनारकली, साड़ी आदि ट्राई करें. * प्लेन व्हाइट आउटफिट सिंगल कलर या मल्टीकलर की एक्सेसरीज़ पहन सकती हैं. यह भी देखें: लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017: Day 3 में एक्ट्रेस बिपाशा बसु, डायना पेंटी, निम्रत कौर, स्वरा भास्कर के साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने किया रैम्प वॉक Summer Trend Report शीयर सन्सेशन * सेक्सी लुक के लिए पेस्टल कलर के शीयर ड्रेसेज़ ट्राई करें. * शीयर ड्रेसेज़ पर डेलिकेट डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी बहुत ख़ूबसूरत लगती है. * गाउन, पलाज़ो, शर्ट, ड्रेस, साड़ी आदि पहन सकती हैं. यह भी देखें: लॅक्मे फैशन वीक समर/रिज़ॉर्ट 2017 में दिखीं डिज़ाइनर साड़ियां  Showstopper-model-Ujjwala-Raut-walks-for-Shriya-Som-at-LFW-SR-2016   शिमर एंड शाइन * आपको किसी ख़ास फंक्शन में जाना है, लेकिन आप कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हैं कि कौन-सा कलर पहनें, तो गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ जैसे शिमरी शेड्स पहन लें. ये कभी आउटडेटेड नहीं होते और गॉर्जियस लुक देते हैं. * इवनिंग पार्टी के लिए गोल्ड, सिल्वर कलर का गाउन, ड्रेस या साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. Summer Trend Report

फोटो सौजन्य: वेरो मोडा, आफ्टरशॉक लंदन, एथनिक दुकान, LFW SR 2016 

फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/