Close

समर स्पेशल: स्मार्ट होम डेकोर टिप्स (Summer Special: Smart Home Decor Tips)

गर्मियों में घर में थोड़े-बहुत बदलाव करके उसे न्यू लुक दिया जा सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और थोड़ी क्रिएटिविटी दिखानी होगी. घर के किस कमरे में कौन-से बदलाव करके ठंडक का एहसास पाया जा सकता है, आइए जानते हैं.
  • गर्मियों में लिविंग रूम को कूल और फ्रेश लुक देने के लिए कमरे को ताज़े फूलों से सजाएं. इससे कमरे की रंगत निखरेगी और आपका लिविंग रूम फूलों की ख़ुशबू से महक उठेगा.
  • यदि आप लिविंग रूम में कारपेट का इस्तेमाल करती हैं तो समर में कारपेट को कमरे से हटा दें. गर्मियों में प्लेन फर्श से कमरे में ठंडक का एहसास बना रहता है.
और भी पढ़ें: कैसे बनाएं घर को बैक्टीरिया फ्री?
  • कमरे के फर्नीचर को रीअरेंज करके भी आप गर्मी से राहत पा सकती हैं. इसके लिए कमरे में मौजूद अतिरिक्त फर्नीचर हटा दें. इससे कमरा बड़ा नज़र आएगा और कमरे में ठंडक भी बनी रहेगी.
  • गर्मियों में सिटिंग अरेंजमेंट ज़मीन पर हो तो भी ठंडक  का एहसास होता है. इसके लिए कमरे में मैट्रेस बिछाकर उसके ऊपर कुशन सजाएं. इससे कमरे का लुक भी बदलेगा और ठंडक का एहसास भी होगा.
  • बेडरूम में यदि डार्क कलर के हैवी कर्टन हों,  तो उन्हें बदलकर यलो, पीच, ब्लू जैसे सॉफ्ट कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले कर्टन लगाएं. बेड शीट के लिए भी लाइट पेस्टल शेड के फ्लोरल प्रिंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • गर्मियों में वेनेशियन ब्लाइंड यानी चटाईनुमा कर्टन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • डायनिंग टेबल को ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन, यलो आदि शेड्स के नैपकिन्स और प्लेट मैट्स से सजाएं. समर में चेक्स, फ्लोरल, फ्रूटी प्रिंट्स के नैपकिन और प्लेट मैट्स का प्रयोग किया जा सकता है.
  • फ्लोरल सोफे पर फ्लोरल प्रिंट वाले कुशन रखने की बजाय स्ट्राइप्स प्रिंट वाले या सिंगल कलर के कुशन रखें. बहुत सारे प्रिंट एक साथ अच्छे नहीं लगते.
  •  घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी आए, इसके लिए व्हाइट या लाइट शेड के पर्दे लगाएं. जहां तक हो सके, घर की सभी खिड़कियां खुली रखें, ताकि सूर्य की रोशनी और ताज़ी हवा घर में आ सके.
  • पर्दों का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि वे सोफे के साथ मैच हो जाएं, वरना घर ऑर्गेनाइज़्ड नहीं दिखेगा.
  • घर को भीनी-भीनी ख़ुशबू से महकाने के लिए गुलाब, लिली, ट्यूलिप जैसे ख़ुशबूदार फूलों का इस्तेमाल करें.
और भी पढ़ें: बेस्ट समर होम डेकोर आयडियाज़

- वंशज विनय

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/