हॉट समर सीज़न में अपने पार्टनर से दूरियां बढ़ाना और सेक्स के लिए बार-बार ना कहना आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है. गर्मी के इस मौसम में भी कैसे बढ़ाएं अंतरंग पलों में रूमानियत? आइए, जानते हैं.
गर्मी के मौसम में बहुत ज़्यादा पसीना, गर्मी आदि की वजह से आप अपने पार्टनर से दूरी बनाने लगते हैं. गर्मी की वजह से कई बार पति-पत्नी के बीच सेक्स को लेकर कलह की स्थिति भी पैदा हो जाती है. इस समर अब आप सेक्स को ना नहीं, बल्कि हां कहें. ये समर सेक्स आयडियाज़ ट्राई करें.
चांदनी रात में रोमांस
एसी, कूलर या फिर फैन के नीचे बेडरूम में पार्टनर के साथ समय गुज़ारने से अच्छा है कि घर की छत का सहारा लिया जाए. गर्मी के इस मौसम में चांदनी रात और पार्टनर का साथ दोनों आपकी सेक्स लाइफ को और भी रोमांटिक बना देगा. रात की ठंडी छाह में पार्टनर से दिल की बात करना आसान होगा, इस तरह गर्मी के मौसम में भी आप रोमांटिक पलों का आनंद उठा पाएंगे.
सुबह हो रोमांटिक
सेक्स न सिर्फ़ पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाता है, बल्कि दोनों के संबंधों को मज़बूती भी देता है. ऐसे में गर्मी की दुहाई देकर अगर आप पार्टनर से दूरी बनाए हुए हैं तो ये ठीक नहीं. सुबह का मौसम बहुत ख़ुशनुमा और ठंडा होता है. ऐसे में ताज़ी हवा और ठंडे मौसम में आप सेक्स एंजॉय कर सकते हैं. सुबह का थोड़ा-सा रोमांस दिनभर आपको फ्रेश और तनावमुक्त भी रखेगा.
यह भी पढ़ें: सेक्स से जुड़े मिथ्स कहीं कमज़ोर न कर दें आपके रिश्ते को (Sex Myths That Are Ruining Your Sex Life)
कहीं बाहर जाएं
सालभर कभी ऑफिस तो कभी बच्चों के स्कूल की वजह से पार्टनर के साथ ज़्यादा समय बिताने का मौक़ा नहीं मिला है, तो समर वेकेशन बिल्कुल सही समय है जब आप पार्टनर के ज़्यादा क़रीब आ सकते हैं, लेकिन बहुत गर्मी होने के कारण बहुत से लोग सेक्स से परहेज़ करते हैं. छुट्टी के इस मौसम में पार्टनर के साथ कुछ दिनों के लिए शहर से दूर कहीं घूमने जाएं. यदि आपके पास फैमिली को छोड़कर दूर जाने का समय नहीं है, तो अपने ही शहर में कुछ दिनों के लिए किसी होटल में रह सकते हैं. इससे आपके रिश्ते को मज़बूती मिलेगी. साथ ही आप पार्टनर के साथ अंतरंग पलों का भी आनंद ले पाएंगे.
लाइट फूड
गर्मी के मौसम में बहुत ज़्यादा स्पाइसी और हैवी खाना आपके मूड को ख़राब कर सकता है. मूड को रोमांटिक बनाए रखने के लिए जितना हो सके, लाइट फूड यानी हरी सब्ज़ियां, सलाद, फ्रूट सलाद आदि खाएं. साथ ही जूस का सेवन भी आपके लिए फ़ायदेमंद होगा. रात में हल्का खाना आपको चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ ही आपके मूड को सही रखेगा.

पार्टनर की मदद करें
समर सीज़न में अगर आपको ऑफिस से फ़ुर्सत मिली है, तो घर में पार्टनर का हाथ बंटाना आपकी सेक्स लाइफ के लिए बहुत फ़ायदेमंद होगा. गर्मी में दिनभर घर के काम से परेशान रहने के बाद बेडरूम में पत्नी का मूड ख़राब होना लाज़मी है. ऐसे में कुछ काम में मदद करके आप उनका मूड ठीक कर सकते हैं और साथ में उनके काम का बोझ भी कम कर सकते हैं. खाना बनाने की कला अगर आपमें है, तो डिनर में पार्टनर की पसंद की डिश बनाकर घर में ही कैंडल लाइट डिनर का अरेंजमेंट आपकी लेडी लव को आपकी ओर आकर्षित करेगा. इससे उनका मूड बदलेगा और हॉट समर में आप अपने अंतरंग पलों को भी हॉट बनाने में सफल साबित होंगे.
लाइट एंड सेक्सी कपड़े
गर्मी के इस मौसम में दिनभर घर का काम करके आपकी हालत ख़राब हो जाती है. ऐसे में रात में पार्टनर के साथ हसीन पल का ख़्याल भी नहीं आता. ऐसे में इस हॉट समर सीज़न में ज़रूरी है कि आप कुछ लाइट कलर और सेक्सी कपड़े पहनकर पार्टनर को रिझाएं. ट्रांस्पेरेंट गाउन बेडरूम में उनका मूड बदलने के लिए काफ़ी है. इसके साथ ही अगर आप शॉर्ट ड्रेसेस पहनती हैं, तो रात में उसे भी ट्राई कर सकती हैं. लाइट पिंक, व्हाइट, लाइट रेड, यलो आदि रंग के कपड़े आपको गर्मी से राहत देने के साथ ही पार्टनर का दिल जीतने में भी क़ामयाब रहेंगे.
यह भी पढ़ें: लव गेम: पार्टनर से पूछें ये नॉटी सवाल (Love Game: Some Naughty Questions To Ask Your Partner)
स्मार्ट टिप्स
- रात में बेड की बजाय आप नीचे फ्लोर पर सो सकते हैं. फर्श की ठंडक आपको सुकून पहुंचाने के साथ पार्टनर के प्रति सेक्स के लिए आकर्षित करेगी.
- रात में बेड पर जाने से पहले शॉवर लेना न भूलें. इतना ही नहीं नहाने के पानी में आइस क्यूब डालें.
- पार्टनर को रिझाने के लिए भी आप बेडरूम में आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- स्पाइसी डिनर करने की बजाय आप आइस्क्रीम से उनका मूड बदल सकते हैं.
- रात में लॉन्ग ड्राइव पर जाने से भी पार्टनर का मूड बदल सकता है.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.