Close

समर कूल: पिस्ता-मैंगो आइसक्रीम (Summer Cool: Pista-Mango Ice cream)

मैंगो खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उस से बनी आइसक्रीम भी उतनी ही टेस्टी होती है, तो चलिए बनाते हैं पिस्ता मैंगो आइस क्रीम-


सामग्री:

  • 1 कप आम (टुकड़ों में कटे हुए)
  • आधा-आधा कप शक्कर और कंडेंस्ड मिल्क
  • 2 कप दूध
  • 1 टीस्पून नींबू का रस
  • आधा कप पिस्ता (कटे हुए)

विधिः

  • ब्लेंडर में आम और शक्कर को डालकर ब्लेंड कर लें.
  • इस मिक्सचर में बची हुई सारी सामग्री मिलाकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें.
  • मिक्सचर को एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रीज़र में 7-8 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
  • बाहर निकालकर उसे दोबारा से ब्लेंड करें.
  • कंटेनर में मिक्सचर डालकर ऊपर से पिस्ता बुरकें.
  • 7-8 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
  • ठंडी-ठंडी आइसक्रीम सर्व करें.

Share this article