चिलचिलाती गर्मी में तरोताज़गी का एहसास महसूस करना चाहते हैं, तो चलिए आज लैवेंडर मिंट लेमोनेड ट्राई करते हैं-
सामग्री:
- 3 लैवेंडर के फूल
- आधा कप मिंट लीव्स
- 1 नींबू का जूस
- 1 कप गरम पानी
- 2 टेबलस्पून शक्कर
- 4-5 आइस क्यूब्स
गार्निशिंग के लिए: -
- 2-3 पुदीने की पत्तियां
- नींबू का 1 स्लाइस (गोलाई में कटा हुआ)
विधि:
- बाउल में लैवेंडर के फूल, मिंट लीव्स और शक्कर डालकर क्रश कर लें.
- गरम पानी डालकर शक्कर के पिघलने तक हिलाएं.
- 20 मिनट तक ढंककर अलग रख दें.
- छलनी से ग्लास में छान लें.
- नींबू का रस और आइस क्यूब्स डालकर हिलाएं.
- मिंट लीव्स और लेमन रिंग डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied