Link Copied
शादी में सुहाना का साड़ी लुक हुआ वायरल, देखें पिक्स, वीडियो ( Suhana Khan Hot Pics In Saree)
शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान (Suhana Khan) ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वे किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में सुहाना ख़ान ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अब सुहाना का नया लुक खूब चर्चा में हैं. असल में सुहाना ख़ान फैमिली के साथ रिलेटिव की शादी में पहुंची थीं. इस वेडिंग फंक्शन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में सुहाना इंडियन आउटफिट में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं. एक फंक्शन में सुहाना ने डीप नेक हॉल्टर ब्लाउज के साथ ग्रे कलर की साड़ी पहनी हुई है. इंडियन अटायर के साथ सुहाना ने ब्लाउज से मैच होते हुए मेटल एंड ब्राउन कॉम्बिनेशन वाले हैवी ईयरिंग्स पहने हैं. साथ ही उन्होंने बालों को खुला रखकर हल्का कर्ल हेयर स्टाइल लिया है. वहीं लुक को पूरा करने के लिए सुहाना ने लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक लगाई है. इस इंडियन लुक में सुहाना खान बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. सुहाना के साथ उनकी कजिन आलिया छिब्बा(गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बा की बेटी) भी शादी में खूबसूरत लुक में दिखीं. देखें पिक्स....
सुहाना के साथ-साथ गौरी ख़ान ने भी शादी में रिलेटिव्स के साथ फोटो शेयर की है. इसमें गौरी ओरेंज कलर की हैवी वर्क वाली साड़ी पहने नज़र आ रही हैं. उन्होंने मिड पार्टिंग कर बन हेयर स्टाइल बनाया हुआ है. फोटो में गौरी के साथ कुछ परिचित भी नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शादी है, दुल्हन बेस्ट डांसर थी...'
साड़ी के अलावा सुहाना का एक और एथनिक लुक भी ख़ूब पसंद किया जा रहा है. जिसमें सुहाना मिंट ग्रीन कलर का सूट पहनी दिख रही हैं. इस सूट पर सिल्वर कलर की एम्बॉयडरी हुई है. इसके साथ ही उनसे हाथों में मेंहदी लगी हुई है.
https://www.instagram.com/p/ByDGgCYIpfQ/
आपको याद दिला दें कि सुहाना फिलहाल लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. पिछले साल सुहाना ने एक मशहूर मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराया था जिसके बाद से सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. शाहरुख ख़ान बीते दिनों सुहाना के डेब्यू के लेकर कहा था कि वो फिलहाल अभी पढ़ाई कर रही हैं, पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बॉलीवुड में कदम रखेंगी.
ये भी पढ़ेंः ‘दयाबेन’ ने ख़रीदी नई कार, देखें पिक (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Dayaben Shows Off Her Fancy New Car)