बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन को फिल्म 'सिंघम' में एक निडर पुलिस वाले के किरदार में देखा गया था और उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने दमदार अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लिया. वैसे तो अजय फिल्मों में अपनी दमदार भूमिका के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके जीवन से एक ऐसी घटना भी जुड़ी है, जिसे याद करके एक्टर खौफज़दा हो जाते हैं. कहा जाता है कि करीब 10 साल पहले अजय देवगन के साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे वो आज तक नहीं भूला पाए हैं और उसे याद करके वो आज भी सहम जाते हैं.
अपमी फिल्मों में विलेन्स के छक्के छुड़ाने वाले अजय देवगन को असल ज़िंदगी में अगर किसी चीज़ से डर लगता है तो वो है लिफ्ट. जी हां, अपने इस डर का खुलासा खुद अजय देवगन ने डांस रियलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' के सेट पर किया था. यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन के किसिंग सीन को देख आगबबूला हो गई थीं काजोल, 29 साल बाद खुद तोड़ा ये रूल (When Kajol was enraged after seeing Ajay Devgn’s Kissing Scene, She Herself Broke This Rule after 29 Years)
इस शो में जब एक्टर पहुंचे, तब उन्होंने बताया था कि कई साल पहले जब वो कुछ लोगों के साथ लिफ्ट में गए तो लिफ्ट ऊपर जाने के बजाय नीचे की तरफ जाने लगी और थर्ड फ्लोर से नीचे गिर गई. हालांकि गनीमत रही कि उस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन उसमें सवार सभी लोग करीब 1 से डेढ़ घंटे तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे.
उस हादसे के बाद से अजय देवगन के दिल में खौफ इस कदर घर कर गया कि उन्हें लिफ्ट में जाने से डर लगने लगा. उस दिन के बाद से वो कभी लिफ्ट में अकेले नहीं जाते हैं. इतना ही नहीं आज भी वो हादसे को याद करके डर जाते हैं.
अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'फूल और कांटे' से किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इसी की बदौलत एक्टर रातों-रात स्टार बन गए थे. इसके बाद तो उन्होंने एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी लगा दी. यह भी पढ़ें: अजय देवगन ने काजोल को इस एक्टर के साथ काम न करने की दी थी नसीहत, पत्नी की यह बात नहीं थी पसंद (Ajay Devgn advised Kajol not to work with this actor, He Did not like This Thing)
बहरहाल, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अजय देवगन को फिल्म 'भोला' में देखा गया था, जिसमें तब्बू उनके साथ मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं. एक्टर जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले हैं, जिनमें 'सिंघम अगेन', 'मैदान', 'गोलमाल 5' और 'साढ़े साती' शामिल है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)