हममे से कई महिलाएं हैं, जो परिवार की ज़िम्मेदारियों के चलते फुल टाइम जॉब नहीं कर पातीं, लेकिन वह घर से कोई ऐसा काम करना चाहती हैं, जहां कुछ घंटे काम करके वह अपना घर भी देख सकें और पैसा भी कमा सकें. इसके लिए आप अपना कोई स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं. परंतु अब आप सोच रही होंगी कि कोई भी काम शुरू करने के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे, तो आपको बता दें कि आप कम ख़र्च में भी घर बैठे बिज़नेस कर सकती हैं. इन बिज़नेस में आपको बहुत ज़्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा. साथ ही ये एक ऐसा काम होगा जिसे आप अपने हिसाब से समय दे सकती हैं. आइए जानते हैं उन बिज़नेस आइडियाज़ के बारे में, जिन्हें महिलाएं किसी भी उम्र में शुरू कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं.

ड्रॉप शिपिंग
आज के समय में ड्रॉप शिपिंग एक ऐसा बिज़नेस है, जिसमे आपको न तो सामान ख़रीदना होता है और न ही कस्टमर को सामान भेजना होता है, फिर भी आप अच्छी कमाई कर लेती हैं. यहां आप अपनी वेबसाइट पर किसी कंपनी का प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं. कस्टमर आपकी वेबसाइट से सामान ऑर्डर करता है. आप उस ऑर्डर को उस कंपनी को बताते हैं. वह कंपनी उस सामान को ग्राहक तक डिलीवर कर देती है. इसमें आपको आपका कमीशन मिल जाता है. आपको एक्स्ट्रा मेहनत भी नहीं करनी होती. अगर आप ऑनलाइन मार्केटिंग की समझ रखती हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आइडिया साबित हो सकता है. उदहारण के तौर पर आप कोई शर्ट बेचना चाहती हैं, जिसका मूल्य एक हज़ार है, तो आप उसे 1100 रुपए में उस साइट पर डालकर बेच सकती हैं. अब यदि कोई ग्राहक इस शर्ट को ख़रीदेगा तो आप 100 रुपए कमा सकती हैं. इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि आपको अपने ख़ुद के वेयरहाउस या इन्वेंटरी की आवश्यकता नहीं होती है. उत्पादों को पैक करने या शिपिंग करने की आवश्यकता नहीं होती है. ग्राहक सेवा की कम ज़िम्मेदारी होती है. अपनी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए आपको सही सेलर के साथ ही संपर्क करना चाहिए. ध्यान रहे कि वह एक वेरिफाइड सेलर हो, जिससे आपको कोई नुक़सान ना हो.
यह भी पढ़ें: अलग अलग होते हैं पुरुषों और महिलाओं के दिमाग़ (The brains of men and women are different)
कैटरिंग और टिफिन सर्विस
हर कोई घर का बना खाना पसंद करता है, लेकिन समय की कमी की वजह से कई लोगों के लिए कुकिंग आजकल मुश्किल हो गई है. ऐसे में कैटरिंग और टिफिन सर्विस शुरू करना अच्छा आयडिया है. इसमें ख़र्च भी बहुत अधिक नहीं होता है. आपको सिर्फ़ रॉ मैटीरियल यानी खाने की चीज़ों पर ही ख़र्च करने होंगे, जैसे- दाल, चावल, सब्ज़ी आदि. कोई भी खाना बनाने में आपकी जो लागत आती है, उसमें कुछ अतिरिक्त पैसे मार्जिन की तरह जोड़ते हुए वह आप अपने ग्राहकों से क़ीमत के तौर पर ले सकती हैं. जब आपका बिज़नेस बढ़ने लगे, तब आप अपने टिफिन बिज़नेस के लिए अतिरिक्त लोग रख सकती हैं, अलग दुकान ले सकती हैं और अलग से बड़े बर्तन और खाना बनाने का पूरा बड़ा सेटअप बना सकती हैं.
महिलाओं के लिए यह एक ऐसा बिज़नेस है, जिसे वह बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकती हैं. यदि इसमें लागत की बात की जाए, तो मात्र 10 से 15 हज़ार में इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है और इसे बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहती हैं, तो 50 हज़ार तक की लागत लग सकती है. अगर आप इस तरह का बिज़नेस बड़े स्तर पर शुरू करती हैं, तो आपको शहर के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा ट्रेड लाइसेंस लेना होगा.आपको एफएसएसएआई लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी. यह लाइसेंस आपके द्वारा बनाए गए खाने की क्वालिटी चेक करने के बाद ही प्रदान किया जाता है.

डे केयर या प्री स्कूल
अगर आपको बच्चों से लगाव है और घर पर रहकर आप कुछ करना चाहती हैं, तो डे केयर या बेबी केयर क्रेच खोलना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. दूसरे आजकल अधिकतर माता-पिता दोनों ही वर्किंग होते हैं, तब बच्चों को किसी के भरोसे छोड़ना उनके लिए बहुत ज़रूरी होता है. ऐसे में डे केयर बड़े शहरों में ख़ूब अच्छा बिज़नेस कर रहे हैं.
घर से डे केयर या प्री-स्कूल शुरू करने के लिए आपको बच्चों की ज़रूरतों के मुताबिक़ सुविधाएं देनी होंगी. इसके लिए आपको बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, सोफा, खिलौने और अन्य ज़रूरी सामान की ज़रूरत होगी. सेंटर की साज-सज्जा, रंग-बिरंगी और बच्चों के मन को लुभाने वाली रखें. बच्चों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था भी रखें. साथ ही फर्स्ट एड की सुविधा रखें. आपको साफ़-सफ़ाई और सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा. यहां बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलने का भी पूरा प्रबंध करें.
ऑनलाइन या ऑफलाइन टयूशन
घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्यूशन देकर महिलाएं पैसे कमा सकती हैं. इसके लिए किसी विषय में विशेषज्ञता होनी चाहिए. इस काम को शुरू करने के लिए आपको पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप ट्यूशन पढ़ाने का काम किस मोड में शुरू करना चाहती हैं? आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में ट्यूशन पढ़ा सकती हैं. आप अपने कमरे में बैठकर आराम से बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकती हैं. यहां आपको कुछ ख़र्च करने की भी ज़रूरत नहीं है.
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना इंटरनेट के बिना तो संभव नहीं है, इसलिए आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है या नहीं. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों आदि को इस बारे में बताएं कि आप ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू कर रहे हैं. इससे आपका थोड़ा बहुत प्रचार होगा और लोग आपके काम के बारे में जानेंगे भी.
बेकरी बिज़नेस
केक, कुकीज़, कप केक, ब्रेड, मफिन्स... क्या ये सब खाने के साथ-साथ आप इन्हें बनाते समय भी ख़ुशी महसूस करती हैं. अगर ऐसा है तो यह बिज़नेस आपके लिए परफेक्ट है. इसके लिए आपके पास माइक्रोवेव ओवन, गैस स्टोव व सिलेंडर, मिक्सर, पेस्ट्री ब्रश, रोलिंग पिन, पैन और सामान स्टोर करने वाले बर्तन की ज़रूरत पड़ेगी.
आपको बता दें कि होम बेकरी का बिज़नेस अगर आप घर से कर रही हैं, तो आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है. लेकिन जब होम बेकरी से फुल बिज़नेस में कनवर्ट करेंगे, तो आपको कई तरह के लाइसेंस की आवश्यकता होगी. अगर आप बिज़नेस घर से शुरू कर रही हैं और आपके किचन में माइक्रोवेव ओवन है, तो बहुत कम क़ीमत में आप केक आदि बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: एग्ज़ाम टाइमः ताकि टेंशन रहे दूर (Exam Time: So that tension stays away)
कुकिंग क्लासेस
खाना बनाना भी एक कला है और आप चाहें, तो इस कला को अपना बिज़नेस भी बना सकती हैं. इसमें आप लोगों को नई-नई रेसिपीज़ बनाना सिखा सकती हैं. इसके लिए आपको तंदूर, चॉपर, अवन, बर्तन आदि खाना बनाने का सामान लेना होगा. इसके अलावा आप जो डिश सिखाएंगी, उनकी सामग्री भी आपको ख़रीदनी होगी. इनमें से कुछ सामान आपके घर में होगा ही, लेकिन कुछ ऐसा भी है जिसकी ज़रूरत आपको अलग-अलग तरह के खाना बनाने में पड़ेगी, वह आपको ख़रीदना पड़ेगा. साथ ही अपने घर में एक रूम अलग से क्लास देने के लिए सेट कर लें या फिर अपना किचन ऐसा तैयार करें कि आप यहीं पर अपनी क्लास भी कर सकें. अपने काम को छोटे लेवल में शुरू करें फिर बाद में बढ़ाती जाएं. आपकी कुकिंग क्लास में आपकी कमाई आपके स्टूडेंट की संख्या और आपकी फीस पर निर्भर करती है. कोशिश करें की शुरूआत में अपनी फीस कम ही रखें. जब आपके ग्राहक बढ़ने लगेंगे तब आप अपनी फीस बढ़ा सकती हैं.
अगर आप अपनी कुकिंग क्लासेस ऑनलाइन शुरू करना चाहती हैं, तो आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बना सकती हैं, जहां आप खाना बनाने के वीडियो अपलोड कर सकती हैं. आज के समय में बहुत से लोग यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं. आप चाहें तो यूट्यूब पर लाइव आकर भी लोगों को खाना बनाना सिखा सकती हैं.
हेल्थ केयर बिज़नेस
आजकल लोग अपनी फिटनेस पर काफ़ी ध्यान देने लगे हैं. ऐसे में महिलाएं अपने घर के आसपास या सोसायटी में ही कुछ ऐसा ढूंढ़ती हैं, जहां एक घंटे के लिए वे जाएं और फिट रहें. इसके लिए वे डांस (ज़ुंबा), एरोबिक्स और योग जैसी विभिन्न एक्सरसाइज़ को प्रमुखता देती हैं. अगर आप यह काम करना चाहती हैं, तो अच्छा है कि आप योगा या जुंबा आदि का सर्टिफिकेट ले लें. इससे आपको फ़ायदा ये होगा कि भविष्य में भी आपको योग बिज़नेस को बढ़ाने में कोई दिक़्क़त नहीं होगी. साथ ही लोग योग सर्टिफिकेट होने की वजह से आप पर ज़्यादा भरोसा करेंगे. ज़ुम्बा एक प्रसिद्ध डांस फॉर्म है जिसे लोग रेगुलर एक्सरसाइज़ के रूप में चुन रहे हैं. आप अपने इलाके में रहनेवाले लोगों के लिए ज़ुम्बा क्लास शुरू कर सकती हैं. घर में इस तरह की एक्सरसाइज़ तभी संभव है जब आप सेटअप उसी तरह करें. जैसे कि इस तरह की फिटनेस क्लास लेने के लिए घर का सबसे शांत और खुला कमरा लें, जो बिल्कुल खाली हो. आपके पास म्यूज़िक सिस्टम भी होना चाहिए. आजकल नए-नए डांस आ रहे हैं, उन सभी से इंटरनेट के ज़रिए ख़ुद को अपडेट करती रहें.
- शिखा जैन

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.