Close

प्लस साइज़ टीवी एक्ट्रेस की क़ामयाबी का राज़ और प्लस साइज़ महिलाओं के लिए फैशन टिप्स (Success Secret Of Plus Size Television Actress And Fashion Tips For Plus Size Women)

प्लस साइज़ एक्ट्रेस की फेहरिस्त बहुत लंबी है बॉलीवुड में भी और टीवी इंडस्ट्री में भी. ख़ास बात ये है कि क़ामयाबी या पॉप्युलैरिटी के मामले में प्लस साइज़ एक्ट्रेस किसी से कम नहीं हैं. आइए, हम आपको मिलवाते हैं कुछ ऐसी एक्ट्रेस से, जो प्लस साइज़ होते हुए भी बहुत क़ामयाब है. Plus Size Television Actress भारती सिंह (Bharti Singh) कॉमेडी क्वीन भारती सिंह प्लस साइज़ हैं, लेकिन इससे उनके कॉन्फिडेंस में कहीं भी कोई कमी नज़र नहीं आती. वो अक्सर अपने वज़न का मज़ाक उड़ाकर लोगों को हंसाती हैं और दर्शक भी भारती सिंह को इसी रूप में पसंद करते हैं. आप भी यदि प्लस साइज़ हैं, तो अपने वज़न के कारण अपना कॉन्फिडेंस कम न होने दें. Bharti Singh डेलनाज़ ईरानी (Delnaz Irani) डेलनाज़ ईरानी ने टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी ख़ास पहचान बनाई है. उनकी एक्टिंग इतनी अच्छी है कि लोगों को उनकी प्लस साइज़ बॉडी से कोई परहेज नहीं. डेलनाज़ ईरानी का मानना है कि वो हर वो काम कर सकती हैं, जो स्लिम एक्ट्रेस कर सकती हैं. Delnaz Irani वाहबिज़ दोराबजी (Vahbiz Dorabjee)  प्यार की ये एक कहानी, बहू हमारी रजनीकांत जैसे टीवी शो में काम कर चुकी पारसी ब्यूटी वाहबिज़ दोराबजी की प्लस साइज़ बॉडी उनके काम के आड़े कभी नहीं आई. वाहबिज़ इतनी ख़ूबसूरत हैं कि लोग उन्हें इसी रूप में पसंद करते हैं.
Vahbiz Dorabjeeयह भी पढ़ें: फैशन ब्लंडर्स: क्या आप भी करती हैं ये 5 ग़लतियां? (5 Fashion Blunders You Might Be Making)
 
प्लस साइज़ महिलाओं के लिए फैशन टिप्स
भारतीय महिलाएं ख़ुशनसीब होती हैं, क्योंकि उनके पास ख़ूबसूरत बॉडी कर्व्स होते हैं इसीलिए भारतीय महिलाएं इतनी ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. लेकिन फिटनेस के प्रति लापरवाही के चलते कई महिलाएं जल्दी ही प्लस साइज़ की कैटेगरी में आ जाती हैं. यदि आप भी हैं प्लस साइज़, तो हमारे बताए स्टाइलिश आइडियाज़ अपनाइए और बन जाइए प्रिटी वुमन. प्लस साइज़ वुमन के लिए स्टाइलिश जीन्स * अगर आपकी कमर मोटी और हिप्स हैवी हैं, तो आपके लिए लो टु मिड-वेस्ट जीन्स बेस्ट साबित होगी. इसमें आपकी कमर और हिप्स दोनों कम चौड़े नज़र आएंगे. * सेकेंड ऑप्शन के लिए आप अपने वॉर्डरोब में बूट-कट जीन्स और लो-वेस्ट जीन्स शामिल कर सकती हैं. * हैवी बॉडी के कारण यदि आप स्किनी जीन्स नहीं पहनना चाहतीं, तो स्ट्रेट लेग जीन्स ट्राई कर सकती हैं. * स्किनी या स्लाउची जीन्स न पहनें. ये ख़ासकर स्लिम महिलाओं पर जंचती है. प्लस साइज़ वुमन के लिए ट्रेंडी टी-शर्ट * स्कूप नेक टी-शर्ट आपके लिए बेस्ट साबित होगी. इससे आपकी टमी (पेट) आसानी से छिप जाएगी. * अगर आपका हिप पोर्शन हैवी है, तो आप रोल स्लीव टी-शर्ट भी ट्राई कर सकती हैं. इससे आपकी बॉडी बैलेंस्ड नज़र आएगी. * प्लेन राउंड नेक टी-शर्ट न पहनें. ऐसी टी-शर्ट हैवी बॉडी वाली महिलाओं पर सूट नहीं करती. प्लस साइज़ वुमन के लिए स्टाइलिश बेल्ट * प्लस साइज़ महिलाओं के लिए स्किनी बेल्ट बेस्ट होती है. * इस तरह की बेल्ट आप शर्ट, जैकेट, टी-शर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं. * आप चौड़ी बेल्ट पहनने की भूल न करें. ये स़िर्फ पतली महिलाओं पर फबती है. प्लस साइज़ वुमन के लिए सेक्सी स्कर्ट * घुटने से नीचे तक की पेंसिल स्कर्ट प्लस साइज़ महिलाओं पर सूट करती है. * पेंसिल स्कर्ट कैज़ुअल लुक देती है. इसे आप ऑफिस वेयर में भी शामिल कर सकती हैं. * फ्लेयर्ड ट्यूब और स्ट्रेट कट स्कर्ट पहनने से परहेज़ करें. इसमें आप और भी मोटी नज़र आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 5 श्रावण स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन्स स्टेप बाय स्टेप (5 New Mehndi Designs-Shravan Special Unique Mehndi Designs Step By Step)
  प्लस साइज़ वुमन के लिए ग्लैमरस गाउन * प्लस साइज़ महिलाओं को डार्क सिंगल कलर का गाउन पहनना चाहिए. इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी. * जब भी आप गाउन पहनें, उसके साथ एम्बेलिश्ड क्लच या पर्स ज़रूर कैरी करें. गाउन और क्लच का कॉम्बिनेशन बहुत ख़ूबसूरत नज़र आता है. * टाइट फिटिंग वाला गाउन न ख़रीदें. ये आप पर सूट नहीं होगा. प्लस साइज़ वुमन के लिए क्यूट कुर्ती * एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ती ख़रीदें, लेकिन पतली बॉर्डर वाली. ये आप पर ज़्यादा सूट होगी. * प्रिंटेड कुर्ती भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. पाप्युलर होने के साथ ही प्रिंटेड कुर्ती का क्रेज़ कभी कम नहीं होता. * शॉर्ट कुर्ती न पहनें. इसमें आप मोटी और हाइट में छोटी नज़र आ सकती हैं. प्लस साइज़ वुमन के लिए सेंसुअल साड़ी * लाइट वेट या हल्की साड़ी पहनें. जैसे- जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप आदि. इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी. * डार्क शेड की साड़ी पहनें. डार्क कलर्स मोटापा छुपाने में मदद करते हैं. * हैवी वर्क वाली साड़ी न पहनें, इसमें आप ज़्यादा मोटी दिखेंगी. प्लस साइज़ वुमन के लिए लहंगा-चोली * कलीदार या फिश कट लहंगा ख़रीदें. लहंगे के लिए शिफॉन, जॉर्जेट या नेट फैब्रिक चुनें. ये आपको स्लिम लुक देगा. * ट्रेडिशनल चोली पहनें. नेक लाइन स्न्वायर रखें. ग्लैमरस लुक के लिए बैक नेक खुला रख सकती हैं. * हैवी दुपट्टा पहनने से बचें, वरना आप और भी मोटी नज़र आ सकती हैं. आपके लिए शिफॉन या नेट का दुपट्टा बेस्ट होगा.
यह भी पढ़ें: चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ (Why Do Indian Women Wear Bangles-Science Behind Indian Ornaments)
 
प्लस साइज़ वुमन के लिए प्रैक्टिकल टिप्स
* ज़्यादातर प्लस साइज़ महिलाएं अपना मोटापा छुपाने के लिए या तो बहुत ढीले कपड़े पहनती हैं या बहुत टाइट. इससे मोटापा छुपता नहीं, बल्कि शरीर पर ध्यान ज़्यादा जाता है. अतः ऐसी महिलाओं को अच्छी फिटिंग वाले कपड़े पहनने चाहिए, जो उनके शरीर की कमियों को छुपा सकें.कफ्तान, एसिमेट्रिकल ड्रेस, अच्छी फिटिंग वाले कुर्ता-चूड़ीदार, एंपायर लाइन अनारकली, शिफॉन साड़ी आदि आपके लिए बेस्ट चॉइस हैं. * ज़्यादातर प्लस साइज़ महिलाओं को लगता है कि ब्लैक या डार्क कलर के कपड़ों में वो स्लिम नज़र आएंगी इसलिए वो हमेशा इसी तरह के कपड़े पहनती हैं, जबकि ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप रेड, बरगंडी, इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे ब्राइट कलर्स पहनकर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं. हां, बड़े प्रिंट वाले कपड़े न पहनें. आप पर छोटे प्रिंट वाले कपड़े ज़्यादा अच्छे लगेंगे. * बिना सोचे-समझे जो फैशन में है, उसे पहनने की ग़लती न करें. आप पर जो सूट करता है और जिस आउटफिट में आप कंफर्टेबल महसूस करती हैं, वही पहनें. * मिनिमाइज़र, कॉर्सेट, वेस्ट बैंड, लो लेग निकर्स, हाई वेस्ट निकर्स जैसे स्मार्ट इनर वेयर्स मोटापा छुपाने में आपकी मदद कर सकते हैं, इसलिए इनका प्रयोग ज़रूर करें. * बैग, शूज़, ज्वेलरी आदि एक्सेसरीज़ भी आपके अच्छे साथी हो सकते हैं. यदि आप स्मार्ट एक्सेसरीज़ पहनती हैं, तो लोगों का ध्यान उन पर ज़्यादा और आपके मोटापे पर कम जाएगा. * इसी तरह मेकअप व हेयरकट के साथ एक्सपेरिमेंट करके आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आ सकती हैं.
दीपिका पदुकोण (Deepika Padukone) जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo        

Share this article