Close

सिंबा की सक्सेस पार्टी में रोहित के हीरोज़ ने की जमकर मस्ती, देखें पिक्स व डांस वीडियोज़ (Success Party Of Film Simmba, Inside Pics and Video)

सिंबा (Simmba) बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. वैसे तो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म से सबको उम्मीदें रहती हैं, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का कारनामा कर जाएगी. सीटी, तालियों के बीच फिल्म में अजय देवगन ने सरप्राइज़ एंट्री लेकर रही सही कसर भी पूरी कर दी, और तो और अंत में रोहित शेट्टी ने फिल्म के अंत में अपनी अगली फिल्म के हीरो सूर्यवंशी को भी इंट्रोड्यूस कर दिया. इस फिल्म से जुड़े लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं. फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म के प्रो़ड्यूसर करण जौहर ने कल रात सिंबा की सक्सेस पार्टी दी, जिसमें रोहित शेट्टी के तीने हीरोज़ रणवीर सिंह, अजय देवगन और अक्षय कुमार शामिल हुए. रणवीर सिंह ने पार्टी में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ धमाकेदार एंट्री ली, उसके बाद फिल्म की हीरोइन सारा अली ख़ान, सोनू सूद,मनीष मल्होत्रा सहित अन्य कलाकारों ने भी पार्टी में जमकर धमाल-मस्ती की. रणवीर सिंह ने हमेशा की तरह आंखे मारे से लेकर अन्य दूसरे गानों पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया. आप भी देखिए पार्टी (Party) के पिक्स और वीडियो... Success Party Of Film Simmba Success Party Of Film Simmba Simmba Success Party Simmba Success Party Simmba Success Party Simmba Success Party https://www.instagram.com/p/BsWvfcLlo3R/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again https://www.instagram.com/p/BsWuumQF8ce/?utm_source=ig_embed https://www.instagram.com/p/BsWQlbgAgDl/ ये भी पढ़ेंः हनीमून मनाकर लौटे दीपवीर, देखें पिक्स (Deepveer Returned From Honeymoon, See Pics)    

Share this article