Close

भीगे बाल, भीगा बदन… शिमरी शॉर्ट ड्रेस में रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज़ बढ़ा रहा है पारा! (Stunning! Rashami Desai Goes Bold In Her Latest Photoshoot, See Pictures)

रश्मि देसाई एक ऐसा नाम है जिससे हर कोई प्यार करता है. उनकी क्यूटनेस से लेकर बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स के चलते उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग बहुत ज़्यादा है! रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी बीच में काफ़ी चर्चा में थीं, हर बार प्यार में उनका दिल टूटना जैसे उनकी क़िस्मत बन गया. लेकिन रश्मि काफ़ी स्ट्रॉन्ग हैं और खुद को जल्द ही सम्भाल लेती हैं. रश्मि वेब सीरीज़ तंदूर को लेकर भी काफ़ी खबरों में बनी हुई थीं, लेकिन फ़िलहाल सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है उनका ये लेटेस्ट फोटो शूट, जो है बेहद हॉट और स्टनिंग!

Rashami Desai

रश्मि ने शॉर्ट ब्लैक शिमरी ड्रेस में ये फोटो शूट कराया है. इसमें उनकी ज़ुल्फ़ें पानी में भीगी हुई लग रही हैं और उनके बदन पर भी पानी की बूंदें चमक रही हैं, जैसे वो बारिश में भीगी हों.

Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai

रश्मि ने काफ़ी बोल्ड और हॉट पोज़ दिए हैं और उनका आई व लिप मेकअप भी काफ़ी बोल्ड है!

https://www.instagram.com/p/CSipiVXo5Cy/?utm_medium=copy_link

रश्मि ने ग्लिटरी आई मेकअप किया है जो पूर्पल या ब्लूइश लग रहा है और हॉट रेड-ऑरेंजिश लिप कलर अप्लाई किया है! कुल मिलाकर रश्मि काफ़ी स्टनिंग लग रही हैं इस बोल्ड अवतार में.

Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai

रश्मि की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि वो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. वो बोल्ड शूट कम ही कराती हैं लेकिन जब भी कराती हैं कमाल लगती हैं.

Rashami Desai

यह भी पढ़ें: छोटे बेटे जहांगीर के नाम को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब मेरे पास मेडिटेशन के अलावा कोई और रास्ता नहीं… (Kareena Kapoor Reacts To Trolling Over Naming Her Son Jehangir)

Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai

इसी तरह वो ट्रेडिशनल अवतार में भी बेहद हसीन लगती हैं और लोग उनको उस लुक नमें भी बहुत पसंद करते हैं!

Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai
Rashami Desai

रश्मि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और उनका हर फोटो शूट तेज़ी से वायरल हो जाता है!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: हॉलिडे मूड में हैं रूबीना दिलैक! सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं बॉस लेडी की ये हॉट पिक्चर्स, ब्लैक बिकिनी में नज़र आया क़ातिलाना अंदाज़! (Smoking Hot: Rubina Dilaik Breaks The Internet With Stunning Bikini Pictures)

Share this article