Stunning Makeover: टीवी की आनंदी अविका गौर मेकओवर के बाद दिखीं सुपर हॉट (Stunning Makeover: Avika gor looking super hot after makeover)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बालिका वधु की छोटी-सी आनंदी और ससुराल सिमर का धारावाहिक की भोली रोली यानी अविका गौर को अब पहचानना मुश्किल हो गया है, क्योंकि छोटी आनंदी अब काफ़ी हॉट हो गई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी हॉट फोटो शेयर की. जिसमें उनका लुक पूरी तरह बदला हुआ नज़र आ रहा है.
इससे पहले अविका अपने बॉयफ्रेंड मनीष रायसिंघानी के साथ भी ग्लैमरस फोटो शूट करा चुकी हैं.
कान फिल्म फेस्टिवल में ब्लू गाउन में अविका बला की ख़ूबसूरत लग रही थीं.
अविका फिलहाल साउथ की फिल्मों में बिज़ी हैं.