Link Copied
स्पॉटेड- सलमान के ‘खान’दान में शामिल हुईं लुलिया वंतुर ! (देखें वीडियो)
तू जहां...मैं वहां...जी हां, कुछ ऐसा ही हो रहा है सलमान खान और उनकी क़रीबी दोस्त लुलिया वंतुर के साथ. दोनों में नज़दीकियां बढ़ती जा रही हैं. जहां सलमान जाते हैं, उनके साथ कहीं न कहीं लुलिया भी नज़र आ जाती हैं. अब अर्पिता की बर्थ डे पार्टी ही ले लीजिए, सलमान के साथ लुलिया भी पहुंचीं अर्पिता को विश करने, जिसकी एक झलक देखें इस वीडियो में.
https://youtu.be/K82ddgybswI