Close

अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर पति विराट ने दिया यह ख़ास तोहफा (Special Gift From Virat Kohli to Anushka Sharma on Her Birthday)

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मंगलवार यानी 1 मई को 30 साल की हो गईं. शादी के बाद उन्होंने अपना पहला बर्थडे हबी विराट कोहली के साथ सेलिब्रेट किया और पति विराट ने भी अनुष्का के इस बर्थडे को और भी स्पेशल बना दिया. दरअसल, अनुष्का के बर्थडे के दिन ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से करारी शिकस्त दी. Special Gift, Virat Kohli, Anushka Sharma बता दें कि विराट आरसीबी के कैप्टन हैं, इसलिए यह जीत अनुष्का के लिए बेहद मायने भी रखती है. आईपीएल के इस मैच में जीत हासिल करने के बाद विराट ने इस जीत को अनुष्का का बर्थडे गिफ्ट बताया था. इस शानदार जीत के बाद अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दोनों जीत का जश्न और बर्थडे सेलिब्रेट करते नज़र आए. https://www.instagram.com/p/BiPvs3Vg398/?taken-by=anushkasharma गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा आरसीबी के हर मैच को देखने ज़रूर पहुंचती हैं. ऐसे में जब-जब इनकी टीम हारी, तब-तब अनुष्का को इस हार के लिए ट्रोल भी किया गया, लेकिन अनुष्का के बर्थडे के दिन ही आरसीबी की जीत ने अनुष्का के बर्थडे को और भी ख़ास बना दिया. यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने कुछ इस तरह अनुष्का को किया विश  

Share this article