साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों सामंथा रुथ प्रभु अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (Citadel: Honey Bunny) को लेकर चर्चा में हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने साल 2017 में साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया. तलाक के बाद जहां सामंथा अब भी सिंगल हैं तो वहीं उनके एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दूसरी शादी कर रहे हैं. हालांकि सिंगल होने के बावजूद सामंथा मां बनना चाहती हैं और वो अपने बच्चे को वो सब देना चाहती हैं, जिनसे उनका बचपन महरूम रहा है.
जब सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक हुआ था, तब उनके फैन्स काफी निराश हो गए थे. उस दौरान कहा जा रहा था कि तलाक के एवज में सामंथा ने नागा चैतन्य से 250 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी है. हालांकि करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में सामंथा ने इस खबर को खारिज किया था कि उन्होंने गुजारा भत्ता के लिए 250 करोड़ रुपए लिए हैं.
सामंथा ने अपनी शादी और बच्चे को लेकर भी बात की थी, उन्होंने कहा था कि शादी के 6 महीने बाद ही उन्होंने बेबी प्लानिंग कर ली थी. साथ ही डिलवरी डेट भी डिसाइड कर ली थी. एक्ट्रेस की मानें तो उनका बच्चा ही उनके लिए सब कुछ होगा और वो उसे सब कुछ देंगी जो उन्हें बचपन में नहीं मिल सका.
नागा चैतन्य से अलग होने के बाद एक बार फिर से सामंथा ने बच्चे के बारे में बात की है और कहा है कि वो मां बनना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि बहुत देर हो चुकी है. मेरे मन में अभी भी मां बनने के सपने हैं. मैं मां बनना चाहती हूं और मैं हमेशा से मां बनना चाहती थी, क्योंकि यह काफी खूबसूरत एक्सपीरियंस है. मैं मां बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लोग अक्सर उम्र को लेकर चिंता करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन में ऐसा कोई समय नहीं आता, जब आप मां नहीं बन सकतीं. इससे पहले एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि नागा चैतन्य भी बच्चा चाहते थे, लेकिन पैरेंट्स बनने से पहले ही दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई और दोनों ने तलाक ले लिया.
सामंथा ने एक बार बताया था कि उनकी लाइफ में एक टफ फेज भी आया था, जब आर्थिक परेशानी के चलते उन्हें पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की तरफ जाना पड़ा. उन्होंने कॉफी विद करण में बताया था कि उनके पापा को लोन चुकाना था, जिसके चलते पैसा कमाने के लिए उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया.
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु को 'सिटाडेल: हनी बनी' में देखा गया है, जिसमें उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आए हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने पर्सनल और हेल्थ इश्यूज की वजह से इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था, जबकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में गौतम वासुदेव मेनन की तेलुगू फिल्म 'Yeh Maya Chesave' से की थी.