Close

अपने बॉलीवुड डेब्यू से खुश नहीं है साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा, ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली से इस बात को लेकर हैं खफा (South’s Lady Superstar Nayanthara is not Happy with Her Bollywood Debut, She is Upset with ‘Jawaan’ Director Atlee about This)

साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने साउथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग भी है. साउथ की फिल्मों में जलवा बिखेरने वाली नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड डेब्यू किया और उनके काम को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने बॉलीवुड डेब्यू से खुश नहीं हैं और वो 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार से बेहद खफा है. आखिर इसके पीछे वजह क्या है, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. आइए जानते हैं.

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और दर्शकों के बीच धमाल मचा रही है. भारत में फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्ड वाइड 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसकी कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा लीड रोल में नज़र आई हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि वो अपने बॉलीवुड डेब्यू से खुश नहीं है और फिलहाल वो बॉलीवुड की फिल्मों में काम करना नहीं चाहती हैं. यह भी पढ़ें: लग्ज़री गाडियों और प्राइवेट जेट की मालकिन हैं नयनतारा, साउथ की लेडी सुपरस्टर का नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश (Nayanthara is the Owner of Luxury Vehicles and Private Jet, you will be Shocked to Know Net Worth of Lady Superstar of South)

एक रिपोर्ट के अनुसार, नयनतारा अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद फिलहाल किसी हिंदी फिल्म में काम करने के मूड में नहीं हैं. वो फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से बेहद खफा हैं, क्योंकि फिल्म में उनका रोल काट दिया गया है, जबकि दीपिका पादुकोण के किरदार को बढ़ाते हुए नयनतारा के रोल को साइडलाइन कर दिया. डायरेक्टर ने उनको रोल के साथ जो किया, उसे लेकर नयनतारा बेहद खफा हैं.

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. 'जवान' में दीपिका के कैमियो बढ़ा दिया गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. हालांकि फिल्म को देख ऐसा लगता है, जैसे कि यह दीपिका का कैमियो नहीं था, बल्कि शाहरुख और दीपिका की ही फिल्म है, जबकि नयनतारा फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनके रोल के साथ जैसा ट्रीटमेंट किया गया, उसे लेकर वो खुश नहीं हैं.

बताया जा रहा है कि इस वजह से वो जल्दी बॉलीवुड के किसी प्रोजेक्ट में काम नहीं करना चाहती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में भी शामिल नहीं हुईं. वहीं फिल्म की सक्सेस के बाद जब मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई तो उससे भी नयनतारा नदारद रहीं, जबकि इस फिल्म से जुड़े बाकी स्टारकास्ट इवेंट में शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: साउथ की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इस कंपनी की मालकिन भी हैं नयनतारा, जिससे होती है तगड़ी कमाई (Along with Being a Top Actress of South, Nayanthara is also Owner of This Company)

बहरहाल, 'जवान' की सक्सेस के बाद आयोजित किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस से नयनतारा के नदारद रहने के पीछे की वजह नयनतारा का खराब प्रमोशन एक्सपीरियंस बताया जाता है. कहा जा रहा है कि नयनतारा अपने खराब प्रमोशनल एक्सपीरियंस की वजह से फिल्म का प्रमोशन करने से बचती हैं. एक्ट्रेस नो प्रमोशन पॉलिसी में विश्वास करती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उनका काम सिर्फ एक्टिंग करना है, ना कि प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बनना. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article