भारतीय सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'केजीएफ' के एक्टर यश उन कलाकारों में से एक हैं जिनके लाखों करोड़ों फैंस हैं. न सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलेब्स भी उनके काम के दीवाने हैं और उनके साथ फिल्म करना चाहते हैं. तो वहीं यश भी एक ऐसे एक्टर के बड़े फैन हैं और उनके साथ काम करने की ख्वाईश रखते हैं जो साउथ सिनेमा के नहीं, बल्कि बॉलीवुड से नाता रखते हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो बॉलीवुड स्टार, जिनके जबरा फैन हैं साउथ के सुपरस्टार.
नवाजउद्दीन सिद्दकी के काम पर हुए यश फिदा - 'केजीएफ' एक्टर यश ने अपने फिल्मी करियर में वो आयाम स्थापित कर लिया है जो काफी कम लोगों कa मिल पाया है. न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े मेकर्स भी यश को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं. आज उनका रुतबा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी बड़ा बन चुका है, लेकिन बात करें उनके फेवरेट एक्टर की, तो यश ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी के बड़े फैन हैं, उन्होंने कहा कि
'मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि वो एक अद्भुत अभिनेता हैं."
जाहिर है इस बात से नवाज ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश होंगे और देखना भी दिलचस्प होगा कि, जब ये दो दिग्गज एक्टर एक साथ स्क्रीन पर आते हैं तो बड़े परदे पर कितना धमाल मचता है.
खैर यश की विश कब पूरी होती है और कौन सा मेकर इन्हें लेकर फिल्म बनाता है ये तो वक्त ही बताएगा. आपको बता दें कि नवाजुद्दीन को बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली एक्टरों में गिना जाता है. नवाज ने अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन काम से कई बड़े एक्टर को शिकस्त दी है. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फ्रेंचाइजी, 'रमन राघव 2.0', 'मॉम', 'मंटो' उनकी प्रमुख फिल्में हैं. उन्होंने 'मैकमाफिया' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी वेब-सीरीज में भी काम किया है.
यश का बेहद गरीबी में बीता बचपन - यश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से किया जिसे अशोक कश्यप ने डायरेक्ट किया था. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें यश रॉकी के नाम से जाना जाता है. उनके पिता अरुण कुमार कर्नाटक ट्रांसपोर्ट सर्विस में ड्राइवर है. उनकी आमदनी काफी कम थी और बेहद कम पैसों में यश ने अपना बचपन बिताया. यश ने मैसूर के महाजन हाई स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा ली. अपनी पढ़ाई के तुरंत बाद वो बिनाका नाटक मंडली में शामिल हो गए. यश ने साल 2013 के बाद कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी और फिर पलट कर नहीं देखा.